18 SEPWEDNESDAY2024 7:29:40 AM
Nari

अनन्या-जाह्नवी का खूब उड़ा मजाक तो इन हसीनाओं ने Desi Look में ढाया कहर

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 28 Feb, 2021 04:42 PM
अनन्या-जाह्नवी का खूब उड़ा मजाक तो इन हसीनाओं ने Desi Look में ढाया कहर

हर बार की तरह हम आपके लिए लेकर आए है पूरे हफ्ते की फैशन रिपोर्ट...उससे पहले आपको बता दें कि इस हफ्ते ट्रेडीशनल और वेस्टर्न दोनों का ही क्रेज बी-टाउन में दिखा। माधुरी दीक्षित, सुरवीन चावला, अर्चना पूरन सिंह से लेकर सोनाक्षी सिन्हा एक से बढ़कर देसी अंदाज में नजर आईं। जबकि कुछ वेस्टर्न कपड़ों में ही फ्लॉप हो गई...

PunjabKesari

PunjabKesari

इस बार व्हाइट का क्रेज भी खूब दिखा, फिर वो राखी सांवत हो या रश्मि देसाई और आलिया भट्ट, व्हाइट लुक में ही छा गई। 

फ्लॉप फैशन में जान्हवी कपूर का नाम टॉप पर रहा। मोहतरमा बेकलेस टॉप को लेकर खूब ट्रोल हुई। एक यूजर्स ने कहा-Flop ड्रेसिंग सेंस तो वहीं दूसरे ने लिखा-Plastic Beauty. 

PunjabKesari

अनन्या पांडे ओवरसाइज्ड हुडी में अनकंफर्टेबल दिखी वहीं मोहतरमा को सिंगल हुडी में देखकर यूजर बोले- लगता है मैडम पैंट पहनना भूल गई।

PunjabKesari

अर्शी खान के टाइट टॉप का भी लोगों ने खूब मजाक उड़ाया। एक ने कहा-अपने साइज से छोटा टॉप पहन लिया तो वहीं दूसरा मजाक बनाते हुए बोला - लगता है चोरी टॉप है...

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण को स्टाइल मारने के चक्कर में यूजर्स के निशाने पर आ टिकी। दीपिका ने डेनिम जैकेट तो पहनी लेकिन एक शोल्डर से लटकती हुई जिसे देखकर लोग बोले-जैकेट तो ठीक से पहन लो मैडम। जबकि दूसरा बोला-मैडम जी पूरी ड्रेस पहन लो show off की भी हद होती है...

PunjabKesari

दिशा पाटनी ब्राउन कलर की ब्रा के साथ अजीबो-गरीब पैंट में दिखी जिसे देखकर लोग बोले- दिशा को फैशन की कोई सेंस नहीं वहीं एक ने लिखा-यह तो जहां भी जाती है ब्रा पहन लेती है...

PunjabKesari

हूमा अपने सपोर्ट लुक को लेकर खूब ट्रोल हुई। किसी ने उनकी Body तो किसी ने हद से ज्यादा टाइट कपड़ों पर कमेंट किया। वहीं कुछ ने उनकी कलर सिलेक्शन को घटिया कहा।

PunjabKesari

बिपाशा इस हफ्ते बिकिनी में बोल्डनेस बिखेरती दिखी। कभी पूल पर तो कभी समुंद्र के बीच।

PunjabKesari

Related News