05 NOVTUESDAY2024 12:08:20 AM
Nari

Hanuman Jayanti 2024: आज के दिन करें इस स्तुति का पाठ, स्वयम भगवान करेंगे आपकी रक्षा

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 23 Apr, 2024 09:17 AM
Hanuman Jayanti 2024: आज के दिन करें इस स्तुति का पाठ, स्वयम भगवान करेंगे आपकी रक्षा

आज यानि के मंगलवाक के दिन देश भर में हनुमान जयंती का पावन पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम मनाया जा रहा है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। वहीं उनकी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए 'हनुमान जन्मोत्सव' का दिन और भी शुभ माना गया है। ऐसे में मान्यता है की आज के दिन जो व्यक्ति हनुमान स्तुति का पाठ करता है उस पर भगवान बेहद प्रश्न होंगे और मन चाहा वरदान भी देंगे। सिर्फ यही नहीं बल्कि भक्तों के जीवन के सभी कष्ट भी दूर हो जाएंगे। ऐसे में आप सभी को भी आज के शुभ अवसर पर इस स्तुति का पथ जरूर करना चाहिए। चलिए आपको अब उस के बारे में बताते हैं। 

PunjabKesari

हनुमान जी की स्तुति

जय बजरंगी जय हनुमाना,
रुद्र रूप जय जय बलवाना,
पवनसुत जय राम दुलारे,
संकट मोचन सिय मातु के प्यारे ॥

जय वज्रकाय जय राम केरू दासा,
हृदय करतु सियाराम निवासा,
न जानहु नाथ तोहे कस गोहराई,
राम भक्त तोहे राम दुहाई ॥

विनती सुनहु लाज रखहु हमारी,
काज कौन जो तुम पर भारी,
अष्टसिद्धि नवनिधि केरू भूपा,
बखानहु कस विशाल अति रूपा ॥

धर्म रक्षक जय भक्त हितकारी,
सुन लीजे अब अरज हमारी,
भूत प्रेत हरहु नाथ बाधा,
सन्तापहि अब लाघहु साधा ॥

मान मोर अब हाथ तुम्हारे,
करहु कृपा अंजनी के प्यारे,
बन्दतु सौरभ दास सुनहु पुकारी,
मंगल करहु हे मंगलकारी ॥

PunjabKesari
इस तरह करें हनुमान स्तुति

हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हनुमान स्तुति का पाठ जरूर करें । इस स्तुति का 7 बार कम से कम पाठ करें, इससे आपको लाभ होगा. और अगर आप हनुमान स्तुति का पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी जगह आप हनुमान चालीसा भी पढ़ सकते हैं। 

PunjabKesari

पूजन विधि

हनुमान जयंती के व्रत से पहले एक रात को जमीन पर सोने से पहले भगवान राम और माता सीता के साथ-साथ हनुमान जी का स्मरण करें। अगले दिन प्रात: जल्दी उठकर दोबारा राम-सीता एवं हनुमान जी को याद करें. हनुमान जयंती प्रात: स्नान ध्यान करने के बाद हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें। इसके बाद, पूर्व की ओर भगवान हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करें। विनम्र भाव से बजरंगबली की प्रार्थना करें। कहा जाता है के जो भक्त दिल से आज के दिन भगवान को यद् करेगा उसकी रक्षा स्वयं भगवान हनुमान करेंगे। 

Related News