22 DECSUNDAY2024 5:08:12 PM
Nari

समर के लिए परफेक्ट ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 14 Apr, 2021 07:06 PM
समर के लिए परफेक्ट ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन

समर सीजन शुरू हो चुका है और लोगों को ड्रेसिंग सेंस भी बदलेगा। लोग ज्यादा से ज्यादा ऐसे कपड़ों की डिमांड करेंगे जो उन्हें कूल के साथ स्टाइलिश भी दिखाए, खासकर महिलाएं। कोई फंक्शन भी होगा तो महिलाओं के मन में पहला सवाल यहीं आएगा कि साड़ी या लहंगे के साथ कैसा ब्लाउज स्टिच करवाया जाए ताकि गर्मी भी ना लगे और लुक हॉट भी दिखे। ऐसे मौके के लिए सिर्फ एक ऑप्शन ही बेस्ट हैं बेकलेस ब्लाउज। जिसका ट्रेंड तो हमेशा एवरग्रीन है, फर्क इतना है कि इसे आप अपनी मन मर्जी के मुताबिक और भी स्टाइलिश व ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ बेकलेस ब्लाउज के डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे से शायद आपको कुछ भी कुछ लेटेस्ट आइडियाज मिल जाए। 

PunjabKesari

आप यूं ट्रांसपेरेंट बेक नेक वाला डिजाइन्स यूज कर सकती हैं जिसके सेंटर में आप या तो बटन या जीप वाला स्टाइल बनवा सकती है। 

PunjabKesari

राउंड शेप में बना ब्लाउज की बेक का यह डिजाइन और भी यूनिक हैं जिसको लटकन के साथ स्टाइल किया गया है। 

PunjabKesari

आप यूं बेकलेस डिजाइन्स बनाकर उसके नीचे इसी तरह नोट बांधने के लिए स्ट्रिप्स लगवा सकती है। 

PunjabKesari

भई अगर आप बिल्कुल ही बेकलेस नहीं पहनना चाहती तो सोनम की तरह डीप डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

लहंगे के साथ चोली का यह डिजाइन काफी हॉट हैं जिसे लड़कियां भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

आप चाहे तो क्रॉप टॉप के साथ नोटेड स्टाइल बनवा सकती हैं जोकि लेटेस्ट भी है। 

PunjabKesari

बेकलेस ब्लाउज के साथ यूं टैस्सल वाली लटकन से अपनी बेक को कवर भी कर सकती हैं। 

 

Related News