22 DECSUNDAY2024 11:28:34 AM
Life Style

कोरोना फाइटर्सः भारतीय डायपर ब्रांड ने बनाकर बांटे Cotton Mask

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 Apr, 2020 02:17 PM
कोरोना फाइटर्सः भारतीय डायपर ब्रांड ने बनाकर बांटे Cotton Mask

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां डॉक्टर्स, नसें, पुलिस व अन्य कर्मचारी अपना सहयोग दे रहे हैं। वहीं बड़े-बड़े बिजनेमैन से लेकर आम लोग भी कोरोना की जंग में आगे आ रहे हैं। डिजाइनर्स भी मास्क बनाकर इस लड़ाई में योगदान दे रहे हैं।

 

भारतीय डायपर ब्रांड सुपरबॉटम्स (Superbottoms) भी मास्क की कमी को देखते हुए कॉटन फेस मास्क का निर्माण कर रही है। कोरोना के चलते देशभर में मास्क और सैनेंटाइजर में काफी कमी हो गई थी इसी बात को ध्यान में रखते हुए सुपरबॉटम्स कंपनी ने अपना सहयोग दिया।

PunjabKesari

सुपरबॉटम्स द्वारा बनाए गए मास्क कपड़े के बने हैं, जो 100 प्रतिशत कपास (Cotton) से तैयार किए गए हैं, जिसे आप आसानी से पॉकेट में भी कैरी कर सकते हैं। उनके द्वारा बनाए गए मास्क मुंबई के हॉस्पिटल और अन्य आवश्यक सेवा प्रदाताओं को वितरित किए गए हैं। इसके अलावा ये मास्क क्रिटिकल केयर सेगमेंट और हॉस्पिटल में काम करने वाले हेल्थकेयर स्टाफ को मरीजों को दिए गए हैं।

बता दें कि भारत में कोरोनो वायरस के मामले सामने आने के बाद सुपरबॉटम्स की संस्थापक, पल्लवी उतगी का संपर्क केरल हॉस्पिटल में डॉक्टर नीलिमा सीके से हुआ, जिन्होंने बताया कि बाजार में मास्क की कमी है। उन्होंने पल्लवी से कहा कि कपड़ा मास्क बनाओ।

Mumbai News Network Latest News: Cloth diaper brand Superbottoms ...

अगर आप सोच रहे हैं कि यह मास्क सुरक्षित नहीं है तो ऐसा नहीं है। यह मास्क कोरोना वायरस से बचाने में काफी मददगार है। आप इन्हें लंबे समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन मास्क को हर 24 घंटे में गर्म पानी में धोएं और धूप में सुखाएं।

गौरतलब है कि इससे पहले दुनियाभर के फेमस फैशन ब्रांड जैसे Dior, Prada, Gucci, Louis Vuitton भी मास्क बनाकर अपना सहयोग दे चुके हैं। वहीं फेमस डिजाइनर अनीता डोंगरे व मसाबा गुप्ता भी कोरोना की जंग में अपनी सहयोग देते हुए मास्क बनाकर दान कर चुकी हैं और अब सुपरबॉटम्स का नाम भी इस सूची में शामिल हो चुका है।

Related News