कोरोना महामारी की दूसरी लहर आए दिन हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। देश में सामने आ रहे मामलों के बढ़ते आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं। कोरोना के इस डबल म्यूटेंट को डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स पहले से ज्यादा खतरनाक मान रहे हैं। वहीं इस नए म्यूटेंट के कई तरह के लक्षण सामने आ रहे हैं। पहली लहर के मुकाबले इस महामारी के दूसरी लहर के लक्षण भी काफी अलग बताए जा रहे हैं।
डाॅक्टरों के मुताबिक मरीजों में कोरोना के असामान्य लक्षण जैसे
. पेट में दर्द
. मिचली
. उल्टी
. ठंड लगना दिखाई दे रहे हैं।
इन लक्षणों के अलावा ज्वाइंट पेन, मांसपेशियों में दर्द, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी, कमजोरी और भूख न लगना जैसे लक्षण भी शामिल है। जबकि कोरोना की पहली वेव में खांसी और बुखार जैसे लक्षण शामिल थे। इस नए वेरिएंट से उन्हीं लोगों को ज्यादा खतरा बताया जा रहा है जो पहले से किसी दूसरी बीमारी से जूझ रहे हो।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल के लक्षण
कोरोना के नए वेरिएंट में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़े लक्षण मरीजों में ज्यादा देखे गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक पाचन तंत्र में मौजूद ACE2 एंट्री रिसेप्टर्स यह वायरस जुड़ जाता है जिसकी वजह से पेट में ऐंठन, डायरिया, दर्द, उल्टी महसूस होने लगती है।
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना का नया वेरिएंट शरीर पर कई तरीकों से अटैक कर रहा है। यह फेफड़ों और श्वसन तंत्र में फैलता है जिससे निमोनिया की बीमारी हो रही है जो कोरोना को ज्यादा खतरनाक बनाती है। यही वजह है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बच्चों और युवाओं के लिए भी खतरनाक बनता जा रहा है।