25 APRTHURSDAY2024 10:08:53 PM
Nari

बच्चों के बिखरे खिलौनों को इन क्रिएटिव आइडियाज से करें स्टोर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Feb, 2021 04:58 PM
बच्चों के बिखरे खिलौनों को इन क्रिएटिव आइडियाज से करें स्टोर

महिलाओं के लिए घर सजाने से भी ज्यादा मुश्किल काम होता है बच्चों के प्ले रूम को सजाना या उनके खिलौनों को समेटना। अक्सर बच्चे खेलने के बाद अपने खिलौनों को इधर-उधर फेंक देते हैं, जो महिलाओं के लिए सिरदर्दी बन जाती हैं।

PunjabKesari

वहीं, जब बच्चे थोड़े बड़े हो जाते हैं तो अपने पुराने खिलौनों को फेंकना नहीं चाहते हैं। ऐसे में महिलाओं को समझ नहीं आता कि उनके खिलौनों का क्या किया जाए। परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जो आपकी इन दोनों समस्याओं को दूर कर देंगे।

PunjabKesari

यहां हम आपको कुछ आइडियाज देगें जिससे मदद लेकर ना सिर्फ आप बच्चों के बिखरे खिलौने आसानी से समेट सकती हैं बल्कि पुराने Toys से घर की सजावट भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

बच्चों के खिलौने समेटने के लिए आप कपड़े का बिन रख सकती हैं, जो देखने में भी अच्छा लगता है।

PunjabKesari

व्हीली कार्ट्स टॉय स्टोरेज भी बच्चों के बिखरे खिलौनों में मदद करेंगे।

PunjabKesari

अगर बच्चे पुराने खिलौने फेंकना नहीं चाहते आप उन्हें इस तरह अपनी डैकोरेशन का हिस्सा भी बना सकती हैं।

PunjabKesari

खिलौने, किताबें या बच्चों की दूसरी चीजें रखने के लिए आप बुककेस टॉय स्टोरेज बनवा सकती हैं।

PunjabKesari

गेंदें, बैट, रैकेट, चाक, घुटने के पैड और पानी के खिलौने संभालने के लिए आप इस तरह के दराज वाले कैबिनेट बनवाए।

PunjabKesari

खिलौने व्यवस्थित करने के लिए बनवाए इंद्रधनुष लेगो स्टोरेज।

PunjabKesari

छोटे बच्चों के कमरे में आप इस तरह के स्टोरज बॉक्स भी बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News