महिलाओं के लिए घर सजाने से भी ज्यादा मुश्किल काम होता है बच्चों के प्ले रूम को सजाना या उनके खिलौनों को समेटना। अक्सर बच्चे खेलने के बाद अपने खिलौनों को इधर-उधर फेंक देते हैं, जो महिलाओं के लिए सिरदर्दी बन जाती हैं।
वहीं, जब बच्चे थोड़े बड़े हो जाते हैं तो अपने पुराने खिलौनों को फेंकना नहीं चाहते हैं। ऐसे में महिलाओं को समझ नहीं आता कि उनके खिलौनों का क्या किया जाए। परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जो आपकी इन दोनों समस्याओं को दूर कर देंगे।
यहां हम आपको कुछ आइडियाज देगें जिससे मदद लेकर ना सिर्फ आप बच्चों के बिखरे खिलौने आसानी से समेट सकती हैं बल्कि पुराने Toys से घर की सजावट भी कर सकते हैं।
बच्चों के खिलौने समेटने के लिए आप कपड़े का बिन रख सकती हैं, जो देखने में भी अच्छा लगता है।
व्हीली कार्ट्स टॉय स्टोरेज भी बच्चों के बिखरे खिलौनों में मदद करेंगे।
अगर बच्चे पुराने खिलौने फेंकना नहीं चाहते आप उन्हें इस तरह अपनी डैकोरेशन का हिस्सा भी बना सकती हैं।
खिलौने, किताबें या बच्चों की दूसरी चीजें रखने के लिए आप बुककेस टॉय स्टोरेज बनवा सकती हैं।
गेंदें, बैट, रैकेट, चाक, घुटने के पैड और पानी के खिलौने संभालने के लिए आप इस तरह के दराज वाले कैबिनेट बनवाए।
खिलौने व्यवस्थित करने के लिए बनवाए इंद्रधनुष लेगो स्टोरेज।
छोटे बच्चों के कमरे में आप इस तरह के स्टोरज बॉक्स भी बनवा सकते हैं।