18 APRTHURSDAY2024 12:02:52 PM
Uttar Pradesh

मुजफ्फरनगर दंगा मामले में 20 और केस वापस लेगी योगी सरकार

  • Edited By Deepika Rajput,
  • Updated: 24 Jul, 2019 12:29 PM
मुजफ्फरनगर दंगा मामले में 20 और केस वापस लेगी योगी सरकार

मुजफ्फरनगरः 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने 20 और केस वापस लेने की अनुमति दे दी है। शासन की तरफ से जिन केसों की वापसी की अनुमति दी गई है वे पुलिस और पब्लिक की तरफ से दर्ज कराए गए थे। 
PunjabKesari
एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि शासन की ओर से 20 केस वापस लेने की अनुमति के शासनादेश आए हैं। इन केसों की पत्रावली प्रशासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी और जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी को भेज दी गई है।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि, मुजफ्फरनगर दंगे में केस वापस लेने की कार्रवाई योगी सरकार ने पिछले वर्ष से शुरू की थी। चुनाव से पहले 7 शासनादेश आए थे, जिनमे 48 केस वापस लेने की अनुमति मिली थी। वहीं 5 केस कोर्ट में निस्तारित हो चुके हैं, जबकि एक में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी है।
PunjabKesari
सांप्रदायिक दंगों में 60 लोगों की हुई थी मौत 
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर और इसके आस-पास के इलाकों में साल 2013 के अगस्त-सितंबर में हुए सांप्रदायिक दंगों में 60 लोगों की मौत हो गई थी और 40 हजार से अधिक लोग बेघर हुए थे। इस दंगों के सिलसिले में कुल 502 मुकदमे दर्ज किए गए थे।   

UP HINDI NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-

Related News