19 APRFRIDAY2024 2:01:13 AM
Nari

मिनटों में टॉप पर पहुंचा देगी दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्ट

  • Updated: 20 Aug, 2017 05:27 PM
मिनटों में टॉप पर पहुंचा देगी दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्ट

चीन अपने अनोखे बिल्डिंग निर्माण के लिए जाना जाता है। वह आए दिन ऊंचे से ऊंचे पुलों,पहाड़ों पर कांच के पुलों के बनाना चीन के लिए आम बात है। तकनीक का  इस्तेमाल चीन ने बखूबी किया भी है। आज हम चीन के जिस कारनामे की बात कर रहे हैं वह है सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट।

PunjabKesariचीन के पहाडी इलाके हुनान प्रांत की बाइलॉन्ग एलिवेटर में सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट है। इसे दुनिया भर से लोग देखने के लिए आते हैं और लिफ्ट का नाम विश्व की सबसे ऊंची लिफ्ट में शामिल भी है। 

PunjabKesari

पहाड की सबसे ऊंची चोटी से आप इस लिफ्ट के जरिए कुदरती नजारों का आनंद ले सकते हैं। 

PunjabKesari
यह लिफ्ट 326 मीटर से भी ज्यादा ऊंची हैं। इसकी खास बात यह है कि एक हजार फीट से भी ज्यादा ऊंची इस भूतल पहाडी पर आप सिर्फ 1 मिनट 32 सेकंड में पहुंच सकते हैं। 
 

Related News