25 APRTHURSDAY2024 10:16:56 AM
Nari

SC के फैसले का महिलाएं कर रही विरोध, ट्वीट पर छिड़ी बहस

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 28 Sep, 2018 06:56 PM
SC के फैसले का महिलाएं कर रही विरोध, ट्वीट पर छिड़ी बहस

स्त्री-पुरुष के विवाहेतर संबंधों पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने एडल्टरी को अपराध के दायरे से बाहर रखते हुए 158 साल पुरानी आईपीसी की धारा-497 को खत्म कर दिया। इस फैसले का विभिन्न वकीलों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। लोगों का मानना है कि महिलाएं अपने पतियों की संपत्ति नहीं है। वहीं, पुरुषों के लिए राहत की बात यह है कि विवाहेतर संबंध को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया गया है। इसी के साथ ही सजा का प्रावधान भी खत्म कर दिया गया है। 

फैसला पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। एक तरफ जहां कई महिलाओं ने इस फैसले का स्वागत किया वहीं कुछ महिलाओं का कहना है कि यह गलत है। उनका मानना है कि इस फैसले से संस्कृति और फैमिली सिस्टम पर बुरा असर पड़ेगा।

क्या था व्यभिचार कानून?
इस कानून के तहत अगर कोई शादीशुदा पुरुष किसी अन्य शादीशुदा महिला से आपसी रजामंदी से शारीरिक संबंध बनाता है तो उक्त महिला का पति व्यभिचार के नाम पर उस पुरुष के खिलाफ केस दर्ज करवा सकता है। इस कानून में पांच साल की सजा का भी प्रावधान था। 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News