19 APRFRIDAY2024 6:20:32 AM
Nari

किचन को दें White कलर का टच

  • Updated: 04 Jun, 2017 06:06 PM
किचन को दें White कलर का टच

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन)- रसोई घर का सबसे खास हिस्सा मानी जाती है। हर औरत चाहती है कि उसकी किचन साफ-सुथरी हो। किचन में लगाई जाने वाली कैबिनेट,चिमनी,शैल्फ को घर के इंटीरियर का खास हिस्सा माना जाता है। जिस तरह से लोग ड्राइंग रूम,बैडरूम, गार्डन के अलावा बाकी सारे घर को सजाते हैं, उसी तरह रसोई का स्टाइलिश होना भी बहुत जरूरी है। हाउस वाइफ का तो आधे से भी ज्यादा दिन किचन में ही बितता है। रसोई ही अगर बोरिंग होगी तो यहां पर काम करने का मजा भी नहीं आएगा। 

PunjabKesari

आजकल डार्क रंगों की बजाए व्हाइट कलर की किचन को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह कलर रसोई के साथ-साथ घर को भी रॉयल लुक देता है। आप चाहे तो व्हाइट कलर के साथ अपने पसंदीदा रंग से भी किचन को हल्का-फुल्का टच दे सकते हैं। कैबिनेट,सिंक,टेबल और इलैक्ट्रोनिक सामान भी इसी रंग से मैच कर सकते हैं। इसके साथ वुडन फ्लोरिंग या फिर मार्बल फ्लोर भी बहुत खूबसूरत लगता है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 


 

Related News