20 APRSATURDAY2024 3:10:37 PM
Nari

वक्त ही नहीं, सेहत भी खराब करती है गलत दिशा में लगी घड़ी!- Nari

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 26 Sep, 2018 10:54 AM
वक्त ही नहीं, सेहत भी खराब करती है गलत दिशा में लगी घड़ी!- Nari

घड़ी एक तो वक्त बताती है दूसरा घर की डेकोरेशन बढ़ाने का काम करती है। मगर क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार गलत दिशा में लगी घड़ी सेहत खराब करने के साथ ही नेगेटिव एनर्जी लाती है। जी हां, घड़ी सिर्फ वक्त बताने ही नहीं बल्कि घर में नेगेटिव एनर्जी भी लाती है।

वास्तु के हिसाब से घड़ी को किस दिशा में घड़ी लगाना आपके लिए अच्‍छा नहीं होता। 

- स्वास्थ्य पर  बुरा असर डालती है दक्षिण दिशा में लगी घड़ी
कभी भूलकर भी घड़ी को दक्षिण दिशा में ना लगाएं। इस दिशा में लगी घड़ी स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने के साथ ही पैसों की किल्लत भी लाती है। 

- मेन गेट पर लगी घड़ी से आती है नेगेटिव एनर्जी
वास्तु के अनुसार घर के मेन गेट पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए। इस जगह पर लगी घड़ी नकारात्मक ऊर्जा लाती है, जिससे घर में रहने वाले लोगों की खुशियों को बुरी नजर लगती है। 

PunjabKesari

- ना लगाएं पेंडुलम वाली घड़ी 
घर में खुशहाली और सुख समृद्धी बनाएं रखने के लिए पेंडूलम वाली घड़ी ना लगाएं। इसके साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि आपके घर में लगी घड़ी बंद ना हो। इसके अलावा घड़ी पर धूल ना जमने दें।  

- पूर्व दिशा में लगाएं घड़ी 
घर में खुशहाली और तरक्‍की चाहिए तो पूर्व दिशा में घड़ी लगाएं। इस दिशा में लगी घड़ी बेहद शुभ मानी जाती है। यदि आप दीवार के इस तरफ घड़ी नहीं लगाना चाहते तो इसको किसी टेबल पर रख दें। 

- इन बातों का रखें ध्यान

PunjabKesari

1. घर में बंद पड़ी घड़ी ना रखें। वास्तु के अनुसार घड़ी के बंद होने पर आप पीछे रह जाते हैं और समय आगे निकल जाता है। 
2. घर में हरे और ऑरेंज कलर की घड़ी रखने से नेगेटिव एनर्जी आती है। 
3. लिविंग रूम में चौकोर शेप वाली घड़ी लगाएं। इससे घर के लोगों में शांति और प्‍यार बना रहता है। 


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News