27 SEPFRIDAY2024 9:47:02 AM
Nari

Health Reminder: आज ही करवा लें ये ब्‍लड टेस्‍ट, तुरंत पता चल जाएगा कितने हेल्दी हैं आप

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Sep, 2024 09:01 AM
Health Reminder: आज ही करवा लें ये ब्‍लड टेस्‍ट, तुरंत पता चल जाएगा कितने हेल्दी हैं आप

नारी डेस्क: हम सभी किसी न किसी वजह से बीमार पड़ते रहते हैं, पर बहुत से लोग ऐसे हैं जो समस्या गंभीर होने से पहले इलाज के बारे में सोचते भी नहीं हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ऐसी गलती ना करें, किसी बड़ी बीमारी के होने से पहले ही बल्ड टेस्ट करवा लें। ब्लड टेस्ट के जरिए कई बीमारियों और स्वास्थ्य स्थितियों का पता लगाया जा सकता है। हर टेस्ट खास तरह की बीमारी या स्वास्थ्य समस्या के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यहां कुछ प्रमुख ब्लड टेस्ट्स और उनसे जुड़ी बीमारियों की जानकारी दी गई है।


कम्पलीट ब्लड काउंट (CBC)

इस टेस्ट से रक्त में रेड ब्लड सेल्स (RBCs), व्हाइट ब्लड सेल्स (WBCs), हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स की मात्रा जानी जाती है।


लिपिड प्रोफाइल (Lipid Profile)

यह टेस्ट रक्त में  ट्राइग्लिसराइड्स, एलडीएल (खराब कोलेस्ट्रॉल), एचडीएल (अच्छा कोलेस्ट्रॉल) और कुल कोलेस्ट्रॉल  की मात्रा को मापता है।
 

ब्लड शुगर (Fasting Blood Sugar & HbA1c)

फास्टिंग ब्लड शुगर टेस्ट  से ब्लड ग्लूकोज लेवल और HbA1c टेस्ट से पिछले 3 महीनों का औसत ब्लड शुगर लेवल पता चलता है।


लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT)

 यह टेस्ट एएलटी (ALT), एएसटी (AST), बिलीरुबिन और एल्कलाइन फॉस्फेटेस की मात्रा मापता है, जो लिवर के स्वास्थ्य की जानकारी देते हैं।


किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT)

इस टेस्ट में  क्रिएटिनिन, ब्लड यूरिया नाइट्रोजन (BUN) और यूरेट का स्तर मापा जाता है।


थायरॉइड फंक्शन टेस्ट (TFT)

 इसमें टीएसएच (TSH), टी3 (T3), और टी4 (T4) हार्मोन्स की जांच की जाती है।


विटामिन डी टेस्ट

यह रक्त में विटामिन डी की मात्रा को मापता है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य और इम्यून सिस्टम के लिए महत्वपूर्ण है।


ब्लड कल्चर टेस्ट

इस टेस्ट में खून में बैक्टीरिया या फंगल इन्फेक्शन का पता लगाया जाता है।


ये सभी ब्लड टेस्ट विभिन्न बीमारियों की पहचान करने में मदद करते हैं और समय रहते सही इलाज की दिशा में कदम उठाने का मौका देते हैं।
 

Related News