24 APRWEDNESDAY2024 5:54:21 PM
Nari

करवाचौथ पर पत्नी को ऐसे करवाएं Special Feel

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Oct, 2018 10:37 AM
करवाचौथ पर पत्नी को ऐसे करवाएं Special Feel

पति की लंबी आयु के लिए पत्नी हर साल करवाचौथ का व्रत रखती है। हालांकि इस दिन पति को फिक्र रहती है कि अपनी पत्नी को कैसे खुश रखे। उन्हें यही चिंता सताती रहती है कि कहीं उनकी पत्नी किसी वजह से नाराज न हो जाए। ऐसे में आप परेशान न हो क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आसान तरीके जिससे आप पत्नी को खुश रख सकेंगे

 

1. डिनर पर बाहर ले जाए
करवाचौथ के दिन पत्नी सारा दिन भूखी रहती है। ऐसे में व्रत खोलने के बाद आप उन्हें डिनर के लिए बाहर लेकर जाएं। वहां आप उनकी पसंदीदा डिश ऑर्डर करें। इससे वह खुश हो जाएंगी।

PunjabKesari

2. दे सकते हैं तोहफा
व्रत के बाद अपनी पत्नी को एक अच्छा-सा तोहफा गिफ्ट करें। आप अपनी पत्नी को उनकी कोई पसंदीदा चीज गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए आपका यह तोफहा पत्नी को बहुत अच्छा लगेगा।

3. घर के काम में करें मदद
अगर आप कहीं बाहर नहीं जाना चाहते तो घर के कामों में पत्नी की मदद करें।व्रत के दिन पत्नी को आराम दें। इससे वह स्पेशल तो फील करेगी ही साथ ही वह ये दिन हमेशा याद भी रखेगी।

PunjabKesari

4. साथ में वक्त बिताएं
ऑफिस से छुट्टी लेकर करवाचौथ पर सारा दिन पत्नी के साथ करें। आप चाहे तो किसी नजदीक की प्लेस पर उनके साथ घूमने के लिए भी जा सकते हैं। इससे उन्हें अच्छा लगेगा।

5. सरप्राइज गिफ्ट
आप चाहे तो पत्नी को सरप्राइज तोहफा देकर भी उन्हें अनचाही खुशी दे सकते हैं।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News