25 APRTHURSDAY2024 12:48:18 AM
Nari

फेस शेप के हिसाब से पहनेंगी ज्यूलरी तो दिखेंगी ज्यादा खूबसूरत

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 28 Aug, 2019 01:47 PM
फेस शेप के हिसाब से पहनेंगी ज्यूलरी तो दिखेंगी ज्यादा खूबसूरत

ज्यूलरी खरीदते समय अपने फेस की शेप को ध्यान में जरूर रखें, ताकि जब भी आप अपनी ज्यूलरी पहनें तो यह ना केवल आपके ऊपर खिले बल्कि आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगाए। कान के आभूषण और गले के नैकलेस के डिजाइन ऐसे होने चाहिए जो आपकी जॉ लाइन और चेहरे की लंबाई के अनुरूप हो। ज्यूलरी खरीदते व पहनते समय आप इन बातों का ध्यान रख सकती हैं।

गोल चेहरा (Round Shape Face)

PunjabKesari

इन महिलाओं को ऐसे आभूषण पहनने चाहिए जो उनके चेहरे को थोड़ा लंबे आकार में दिखाएं। उन्हें नैरो शैंडेलियर एवं टीयर ड्रॉप ईयररिंग्स पहनने चाहिए।

आयताकार चेहरा (Rectangular Shape Face)

PunjabKesari

इन्हें गोल बटन ईयररिंग्स पहनने चाहिए। इनके चेहरे पर डैंटी ईयररिंग्स यानी की छोटे टॉप्स या बालियां भी जंचती हैं।

अंडाकार चेहरा (Oval Shape Face)

PunjabKesari

अंडाकार चेहरे वाली महिलाएं ज्यूलरी में कई तरह के एक्सपेरीमेंट कर सकती हैं। इस आकार के चेहरे वाली महिलाएं बड़े झुमके और बड़ी बालियां पहन सकती हैं, जो इन पर खूब खिलेंगी।

चौकोर चेहरा (Square Face)

PunjabKesari

इन्हें बहुत बड़े और भड़कीले ईयररिंग्स पहनने से बचना चाहिए। आप लॉन्ग ड्राप्स व बड़ी बालियां पहन सकती हैं, जो चेहरे को लंबा दिखाएं तथा जॉ लाइन को भी सही रूप से पेश करें।

तिकोना चेहरा (Triangular Shape Face)

PunjabKesari

इन्हें आसानी से दिल के आकार यानी हार्ट शेप्ड या पान के पत्ते के आकार वाले ईयररिंग्स व ईयर कफ्स अच्छे लगेंगे। गले में आप कई लेयर वाले या सिंगल चेन पहन सकती हैं। वी लाइन वाले हाल भी आप पर खूब फबेंगे।


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News