18 APRTHURSDAY2024 11:43:30 PM
Nari

डिफरेंट वॉल डैकोरेशन आइडियाज

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 30 Oct, 2018 01:57 PM
डिफरेंट वॉल डैकोरेशन आइडियाज

फेस्टिवल सीजन में लोग अपने घरों की मरम्मत और पेंट इत्यादि करवाते हैं, ताकि घर को नया मेकओवर मिल सकें। घर को नया लुक देने में अहम भूमिका निभाती है दीवारें जिन्हें पेंट के बजाएं वॉल पैटर्न, वॉलपेपर या अन्य तरीके इस्तेमाल करके भी अट्रेक्टिव बनाया जा सकता है। इससे न केवल दीवारे खूबसूरत लगती है बल्कि घर को मॉडर्न टच भी मिलता है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में घर में पेंट करवाने की सोच रहे है तो इस आइडिया को साइड पर रख कुछ नया ट्राई करें। 
 

1. वॉल टेक्सचर 

PunjabKesari

Picture credits:vintage revivals.com

अपने घर की दीवारों को आकर्षित दिखाने के लिए वॉल टेक्सचर के डिफरेंट तरीके इस्तेमाल करें। आपको इंटरनेट पर वॉल को नया टेक्सचर देने के काफी आइडिया मिल जाएंगे। 

2. वॉल फ्रेम विद ट्री 

PunjabKesari

सुनी पड़ी दीवारों को सजाने के लिए उनपर ट्री डिजाइन बनाएं। फिर उसे फोटोफ्रेम के जरिए खूबसूरत लुक दें। 

PunjabKesari

आप इस आइडिया को लिविंग से लेकर बेडरूम की दीवारों पर ट्राई कर सकते है। 

3. वॉल पेपर आर्ट 

PunjabKesari

कलरफुल पेपर्स के जरिए फलॉवर्स बनाएं। फिर उन्हें घर की दीवार पर यूं डेकोरेट करें। यह आइडिया काफी आसान और किफायती है। 
4. मिरर डेकोरेशन 

PunjabKesari

अपने लिविंग रूम की दीवारों को आप छोटे-छोटे मिरर या इससे बनी एक्सेसरीज के साथ डेकोरेट कर सकते है जो काफी यूनिक आइडिया है। 

5. 3डी वॉल पेपर

PunjabKesari

3डी वॉल पेपर के जरिए भी घर को आकर्षित दिखाया जा सकता है। मार्कीट में आपको 3डी वॉल पेपर के काफी डिजाइन्स मिलेंगे जिन्हें आप अपने और बच्चों के रूम के मुताबिक लगवा सकते है। 

6. 3डी वॉल आर्ट

PunjabKesari

आप चाहे तो घर की दीवारों पर 3डी आर्ट करवा सकते है जो काफी यूनिक भी दिखेगा। 
7. वॉल लाइटिंग 

PunjabKesari

फेस्टिव सीजन में आप वॉल लाइटिंग के जरिए भी घर की रौनक बढ़ा सकते है। वॉल लाइटिंग के जरिए घर का माहौल भी रोमाटिंग बना रहेगा। 

8. वॉल क्लॉक

PunjabKesari

मार्कीट में आपको वॉल क्लॉक के काफी डिजाइन्स मिलेंगे जिन्हें आप अपनी पसंद क हिसाब से हर रूम में डेकोरेट कर सकती है। 

9. पुरानी प्लेट्स के साथ

PunjabKesari

घर में अक्सर पुराने बर्तन पड़े होते है जिन्हें हम रद्दी का हिस्सा बना देते है लेकिन आप इनके साथ भी वॉक पर अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते है। प्लेट्स को यूं दीवरों पर डेकोरेट करें।  

PunjabKesari

10. फोटोफ्रेम के साथ  

PunjabKesari

आप अपने घर की सुनी और खाली दीवारों को नया लुक देने के लिए फोटोफ्रेम या सिनरीज का इस्तेमाल कर सकते है जिससे घर को क्लासी लुक मिलेगा। 

PunjabKesari

 

Related News