25 APRTHURSDAY2024 2:10:13 AM
Nari

घर में भूलकर भी न रखें ये पुरानी चीजें, उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 31 Jul, 2021 09:12 PM
घर में भूलकर भी न रखें ये पुरानी चीजें, उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में रखी हर चीज का अपना एक महत्व होता है। कुछ चीजें घर में धन और सुख-शांति लाती हैं तो कुछ चीजों से तरक्की और प्रगति में बाधा उत्पन्न होती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पुराने सामान के बारे में बता रहे हैं जिन्हें वास्तु के मुताबिक घर में नहीं रखना चाहिए—

•अक्सर लोग ताला खराब होने पर उसे बदल तो देते हैं, लेकिन फैंकना भूल जाते हैं और वह कई साल तक घर के कोने में पड़ा रहता है। खराब तालों का घर पर पड़ा रहना अच्छा नहीं माना जाता। इसे तुरंत हटा देना चाहिए।

PunjabKesari

• घर में टूटी अलमारी न रखें। ऐसा माना जाता है कि घर में टूटी अलमारी होने से बनते कार्य में रुकावट आती है। साथ ही धन का भी नुक्सान होता है।

PunjabKesari

•कई घरों में खराब जूते-चप्पल पड़े रहते हैं। वास्तु शास्त्र में खराब और टूटे जूते-चप्पल का होना शुभ नहीं होता। इसलिए यूज न होने वाले खराब जूते-चप्पलों को फैंक देना चाहिए।

•फटे-पुराने कपड़े भी घर में नैगेटिविटी लाते हैं। इसलिए जरूरी है एकदम खराब और पुराने हो चुके कपड़ों को घर से निकाल दें। ऐसे कपड़े अगर घर में होते हैं तो करियर में बाधा उत्पन्न करते हैं।

PunjabKesari

•देवी-देवताओं की फटी तस्वीरें और खंडित मुर्तियां घर में न रखें। ऐसी चीजों के घर में रहने से आर्थिक हानि होती है।
 

Related News