23 APRTUESDAY2024 10:19:04 PM
Nari

भारतीय मूल की उशिर न्यूयार्क में बनीं सुप्रीम कोर्ट की जज

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 16 Jan, 2019 02:32 PM
भारतीय मूल की उशिर न्यूयार्क में बनीं सुप्रीम कोर्ट की जज

भारत मूल की उशिर पंडित-दुरंत ने न्यूयॉर्क में सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के रूप में शपथ ली है। वह पहली दक्षिण एशियाई  और भरतीय महिला हैं जिन्हें इस पद के लिए चुना गया। उशिर ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। बता दें कि उन्होने अपना बचपन अहमदाबाद में गुजारा और 11 साल की उम्र में वह परिवार के साथ अमेरिका चली गई लेकिन वहां जाकर अग्रेंजी सिखना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी क्योंकि अहमदाबाद के स्कूल में उन्हें अग्रेजी का विषय नहीं पढ़ाया जाता था। इसके बावजूद उन्होने अमेरिका के कलचर और लाइफस्टाइल को बहुत जल्दी अपनी लिया। 

PunjabKesari, Ushir Pandit Durant
स्कूली पढ़ाई करने के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क लॉ की पढ़ाई पूरी की। उनके साथी कानून की पढ़ाई करने के बाद कोई अच्छी लॉ फर्म ज्वाइन करना चाहते थे लेकिन उशिर पब्लिक सर्विस के लिए काम करना चाहती थी इसके लिए वह क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय में काम करने लगी। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के लिए कई काम किए। इसके बाद उन्होने जिला ऑटर्नी के रूप में काम किया। साल 2015 में सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में चुने जाने पर उशीर ने जिला अटॉर्नी के कार्यालय को छोड़ दिया। उन्होंने मैनहट्टन और फिर क्वींस में लंबित आपराधिक अदालती मामलों की अध्यक्षता की।

Related News