19 APRFRIDAY2024 6:40:51 PM
Nari

यूं 6 तरीके से लगाएं तड़का, खाने में आ जाएगी रंगत

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 30 Jan, 2019 02:41 PM
यूं 6 तरीके से लगाएं तड़का, खाने में आ जाएगी रंगत

सब्जी तैयार होने के बाद जब ऊपर से तड़का लगाया जाए तो स्वाद कई गुणा बढ़ जाता है। इससे सब्जी की रंगत भी बदल जाती है और साथ-ही-साथ टेस्ट भी कई गुणा बढ़ जाता है। अलग-अलग जगहों पर खाने की अलग-अलग चीजों के कारण हर किसी के तड़का लगाने का तरीका अलग होता है जो खाने के स्वाद में नयापन ला देता है। आइए जानते है कि किस तरह से अलग-अलग तरीके से तड़का लगाकर आप खाने के स्वाद को कैसे बढ़ा सकती है-

 

साउथ इंडियन तड़का

तेल गर्म करें। उसमें राई, मीठी नीम पत्ती, कटी हरी मिर्च डालें। राई तड़कने पर हल्का मसाला बुरक दें। बस तैयार हुए तड़के को सांभर, नारियल की चटनी व चावल में डालकर स्वाद बढ़ाएं।

PunjabKesari

 

पंजाबी तड़का

पैन में तेल गरम होने दें। उसमें राई-जीरा तड़काकर बारीक कटा प्याज डालें। गुलाबी होने पर इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट मिलाएं। कटे टमाटर व राई, जीरा, हल्दी, लौंग, काली मिर्च आदि डालें और पकाएं। इस तड़के को सरसों का साग, दाल आदि में मिलाएं। फिर खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं टेस्टी दाल।

 

रायते का महकदार तड़का

फेंटे हुए पतले दही के रायते के ऊपर बड़ा तेज पत्ता रखें। लकड़ी कोयले का टुकड़ा गैस पर गरम कर लें। अंगारा बन जाने पर इस पर चुटकीभर हींग, जीरा व राई डालिए। तड़कने पर दो-तीन बूंद घी डालें। आंच पर से उतारकर कोयले का टुकड़ा तेज पत्ते पर रखें। रायते को पांच मिनट के लिए ढंक दें। फिर खोलकर परोसिए

 

मक्खनी तड़का

एक पैन में मक्खन गर्म करें। उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, टमाटर प्यूरी, नमक, लालमिर्च पाउडर व थोड़ी-सी शक्कर डालकर पकाएं। इसे किसी भी सब्जी या दाल में डालकर जायका बढ़ाया जा सकता है।

PunjabKesari

 

तिल तड़का

तिल का तेल गरम करके उसमें सफेद या काले तिल डालें। तड़कने पर कुटी हुई मूंगफली डालकर हल्का सेंकें फिर मसाला बुरकें। इस तड़के को दाल, चावल, पुलाव में डाल सकते हैं। इसे चटनी में डालने से चटनी जल्दी खराब नहीं होती है।


 

दाल तड़का

घी गरम करें। इसमें जीरा, लौंग, हींग, बारीक लहसुन, साबुत लाल मिर्च, काली मिर्च और पिसी लाल मिर्च डालकर गरम करें। इसका छौंक दाल में लगाएं। स्वादिष्ट दाल तैयार हो जाएगी।
 PunjabKesari
 

Related News