25 APRTHURSDAY2024 10:02:36 PM
Nari

Wedding Theme! इस बार ब्राइडल एंट्री के लिए ट्राई करें 'Umbrella Ki Chaadar'

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 30 Jul, 2018 02:25 PM
Wedding Theme! इस बार ब्राइडल एंट्री के लिए ट्राई करें 'Umbrella Ki Chaadar'

भारतीय शादी में कई रस्में निभाई जाती हैं जिनकी अलग-अलग महवत्ता है। उन्हीं रस्मों में से एक है, जब भाई अपनी बहन यानी दुल्हन को फूलों की चादर की छांव में लेकर आते हैं। 

 

पुराने समय में फूलों की चादर हैवी वर्क वाली हुआ करती थी लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता जा रहा फूलों की चादर के आइडियाज भी बदलते जा रहे हैं। जहां इन दिनों लोग रंग-बिरंगे फ्लॉवर्स से सिजी फूलों की चादर को खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं डैस्टिनेशन या आउटडोर वैडिंग के लिए यूनिक स्टाइल की फूलों की चादर का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

 


उन्हीं में से एक है अम्ब्रेला थीम वाली फूलों की चादर। डैस्टिनेशन वैडिंग व आउटडोर वैडिंग के लिए फूलों की चादर के इस थीम को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी अपनी ब्राइडल एंट्री को खास बनाना चाहती है तो चलिए आज हम आपको अम्ब्रेला थीम वाली Phoolon Ki Chaadar के कुछ आइडिया देते है, जो आपकी ब्राइडल एंट्री को और भी शानदार बना देंगी।
 

PunjabKesari

शादी के वैन्यू में इस तरह छोटी-छोटी अम्ब्रेला के साथ अपनी शानदार एंट्री करें। हर कोई आपकी ब्राइडल एंट्री को याद रखेंगा। 

PunjabKesari

व्हाइट अम्ब्रेला को ऑर्टिफिशियल फ्लॉवर्स के साथ खुद सजाए और इसके साथ अपनी ब्राइडल एंट्री को मॉडर्न टचअप दें।  
 

PunjabKesari

अगर आप अपनी वैडिंग डैकोरेशन के लिए फ्लॉवर थीम चुन रहे है तो फूलों की चादर भी फ्लॉवर थीम में ही रखें। अपनी अम्ब्रेरा की चादर को फूलों से खूबसूरत लुक दें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Related News