23 APRTUESDAY2024 6:56:02 AM
Nari

किसान की मेहनत को लगा फल, एक साथ 3 बच्चे बने सिपाही

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 19 Dec, 2019 06:18 PM
किसान की मेहनत को लगा फल, एक साथ 3 बच्चे बने सिपाही

जीवन में कई तरह की मुश्किलों को पार करने के बाद ही खुशी मिलती है। एक किसान के जीवन में खेती के अतिरिक्त उसकी असली फसल उसके बच्चे होते है। जब उसके बच्चे बड़े हो कर कुछ बन जाते है तो उसे काफी खुशी मिलती है। ऐसी ही खुशी मेरठ के मवाना क्षेत्र के दांदूपुर के किसान विपिन शर्मा को मिली। जब उसे पता लगा कि उसकी 2बेटियां और 1 बेटा पुलिस में भर्ती हो गए है। 

 

PunjabKesari,nari

विपिन की 4 बेटियां और 2 बेटे है। सोमवार को मुरादाबाद के 9 वीं पीएपी से साक्षी और मीनाक्षी दोनों बहने पास आउट हुई। वहीं भाई विवेक शर्मा ने अलीगढ़ में सिपाही की ट्रेनिंग पूरी की। बच्चों की इस जीत के बाद परिवार की खुशी देखने लायक है। 

 

PunjabKesari,nari

विवेक, मीनाक्षी और साक्षी ने बीएससी तक अपनी पढ़ाई पूरी की है। बचपन से ही तीनों भाई-बहन पुलिस विभाग में भर्ती होना चाहते थे। इसलिए पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक साथ तैयारी शुरु की और सिपाही पद के लिए चुने गए। विवेक की ट्रेनिंग अलीगढ़ और मीनाक्षी और साक्षी की ट्रेनिंग मुरादाबाद में पूरी हुई। वहीं छोटी बहन प्रियांशी शर्मा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है। बाकी एक छोटी बहन और भाई अभी पढ़ाई कर रहे है। 


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News