16 APRTUESDAY2024 10:46:28 AM
Nari

दुनिया को अलविदा कह गए डॉ. श्रीराम लागू, पीएम व बॉलीवुड स्टार्स ने जताया शोक

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 18 Dec, 2019 11:29 AM
दुनिया को अलविदा कह गए डॉ. श्रीराम लागू, पीएम व बॉलीवुड स्टार्स ने जताया शोक

मंगलवार की दोपहर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सर्जन डॉ. श्री राम लागू 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। श्री राम ने दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन पर पीएम समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

PunjabKesari,nari

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा डॉ. श्री राम बहुत ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। कई सालो तक उन्होंने अपने काम से दर्शकों का मनोरंजन किया है। उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा।

ऋषि कपूर ने कहा "डॉ. श्रीराम लागू साहब हमें छोड़कर चले गए, दुखद है कि बीते 25-30 सालों में उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला। लव यू डॉ. साहब।"


फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने लिखा कि "वेटरन एक्टर की निधन की खबर सुन कर काफी दुखी हूं। वह सामाजिक व्यक्ति और शानदार एक्टर थे, थिएटर और फिल्मों में उनके योगदान के हमेशा याद रखा जाएगा।"


भाजपा नेता और अभिनेता परेश रावल ने कहा कि डॉ. श्रीराम लागू नहीं रहे, वे वास्तव में थिएटर के महान कलाकार थे। 

एक्टर राहुल देव ने भी डॉ साहब को याद किया। उन्होंने लिखा 'रेस्ट इन पीस सर'।

इसी के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चौहान, ममता बेनर्जी,केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आदि दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। 


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News