25 APRTHURSDAY2024 8:48:32 PM
Nari

Trend Alert! मेहंदी फंक्शन में स्टेज डैकोरेशन के लिए यहां लिजिए ढेरों Ideas

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 07 Sep, 2018 06:02 PM
Trend Alert! मेहंदी फंक्शन में स्टेज डैकोरेशन के लिए यहां लिजिए ढेरों Ideas

मॉडर्न समय में शादी से पहले होने वाली सभी रस्मों जैसे मेहंदी व हल्दी को खास तरीके सेलिब्रेट किया जाता हैं। लोग तो शादी के दिन की तरह इन रस्मों के लिए भी बड़ा फंक्शन रखते है जिनको डैकोरेशन की अलग-अलग थीम के जरिए खूबसूरत लोकेशन में बदल दिया जाता है। 

PunjabKesari

मेहंदी व हल्दी सेरेमनी के दौरान उस स्टेज को खास तरीके से डैकोरेट किया जाता है, जहां बनने वाली दुल्हन को बैठाकर हल्दी या मेहंदी लगाई जाती है। अगर स्टेज ही खास तरीके से न सजी हो तो पूरी डैकोरेशन अधूरी है। तो चलिए आज हम मेहंदी या हल्दी फंक्शन की स्टेज डैकोरेशन के लिए कुछ आइडियाज ढूंढ कर लाए है जो आपकी हर फंक्शन का गेटअप और भी बढ़ा देंगे।  


PunjabKesari

कलरफुल पेपर के जरिए यूं स्टेज पर हैगिंग डैकोरेशन करें जो फंक्शन को काफी यूनिक दिखाएंगे। 
 

PunjabKesari

इस तरह फ्लॉवर बॉल बनाकर उन्हें वॉल डैकोरेशन का हिस्सा बनाए और मेहंदी या हल्दी फंक्शन की स्टेज को अट्रैक्टिव लुक दे। 

PunjabKesari

इस तरह कलर फुल दुपट्टों की मदद से स्टेज को हट लुक दें फिर इसे फूलों से बनी लड़ियों से सजाए और फूलों से लिखा दुल्हियां बोर्ड लगाए। 

PunjabKesari

अम्ब्रेला के साथ मेहंदी फंक्शन की स्टेज को यूनिक लुक दे फिर इसे फूलों की टच भी दे। 

PunjabKesari

ब्राइट स्टेज डैकोरेशन आइडिया भी काफी यूनिक है। स्टेज की वॉल को पतंगों के साथ सजाए जो काफी अच्छी थीम होगी आपकी मेहंदी सेरेमनी डैकोरेशन के लिए।  

PunjabKesari

PunjabKesari

मेहंदी की स्टेज के लिए स्विंग अच्छा ऑप्शन होगा जिसे फूलों के साथ और भी अट्रैक्टिव दिखाया जा सकता है। 
PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News