25 APRTHURSDAY2024 1:19:33 PM
Nari

भारत-तिब्बत की सीमा पर बना यह गांव, खूबसूरती हर किसी को लेती हैं मोह

  • Updated: 18 Jun, 2018 02:06 PM
भारत-तिब्बत की सीमा पर बना यह गांव, खूबसूरती हर किसी को लेती हैं मोह

वैसे तो मॉडर्न समय में गांव भी शहरों में तब्दील हो चुके हैं, लेकिन आज भी कुछ जगहों पर ऐसे गांव मौजूद है, जहां की खूबसूरती हरियाली और प्राकृतिक नजारें गांवों की खूबसूरती बढ़ा देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है, जिसे भारत का आखिरी गांव कहा जाता हैं। 

PunjabKesari


दरअसल, भारत-तिब्बत सीमा पर बसा यह छितकुल आखिरी गांव हैं। यहां आपको सिर्फ बर्फ से लदी पर्वत की चोटियां ही नहीं बल्कि हरे-भरे घास के मैदान भी देखने को मिलेगे। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में ऐसी जगह पर घूमने का प्लान बना रही है, जहां आपको ठंडक के साथ-साथ सुकून भी मिले तो तिब्बत की सीमा पर बसा यह गांव बैस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari


छितकुल गांव में आपको नदियों की अविरल धारा में सूरज का प्रतिबिंब चमकता हुआ मोतियों जैसा लगेगा। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह गांव समुद्रतल से 3450 मीटर की ऊंचाई पर बसा भारत के आखिरी गांव में गिना जाता है। 
PunjabKesari

PunjabKesari

Related News