23 APRTUESDAY2024 7:56:48 PM
Nari

रिश्ते को बनाना है मजबूत और कामयाब तो गांठ बांध लें ये 7 बातें

  • Updated: 09 Jun, 2018 10:13 AM
रिश्ते को बनाना है मजबूत और कामयाब तो गांठ बांध लें ये 7 बातें

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए उसमें विश्वास, भरोसा और रोमांस का होना बहुत जरूरी है। हर रिश्ते में छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े तो होते ही रहते हैं लेकिन कई बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। पति-पत्नी को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि रिश्ते में मतभेद भले हो जाए लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। कोई भी रिश्ता दो लोगों की आपसी समझ और प्यार से मिलकर बनता है, उसको संभालने की जिम्मेदारी किसी एक पर थोपने के बजाए दोनों के हिस्से में होनी चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिससे आप अपने रिश्ते को मजबूत और कामयाब बनाकर खुश हाल जिंदगी जी सकते हैं।
 

1. एक-दूसरे पर बनाए रखें विश्‍वास
रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप एक-दूसरे पर विश्वास रखें। अगर आप एक-दूसरे पर भरोसा रखेंगे तो मुश्किल से मुश्किल हालात को भी आसानी से पार कर लेंगे। इसके अलावा कोई भी परेशानी आने पर एक दूसरे पर इल्जाम लगाने की बजाए उसका मिलकर हल ढूढ़ें।

PunjabKesari

2. शक से रहें दूर
शक एक ऐसी बीमारी है, जोकि आपके रिश्ते को खत्म कर देती हैं। इसलिए शक की बीमारी से जितना हो सके, उतनी दूरी बनाए रखें। रिश्ते को मजबूत और कामयाब बनाने के लिए शक से दूर रहना बहुत जरूरी है।
 

3. पार्टनर से खुलकर करें बात
पति-पत्नी के रिश्ते में किसी भी बात को लेकर हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। इसलिए अपने पार्टनर से हर बात खुलकर शेयर करें। जब आपके बीच किसी बात की चोरी ही नहीं रहेगी तो लड़ाई-झगड़े अपने आप खत्म हो जाएंगे।

PunjabKesari

4. पसंद-नापसंद का रखें ख्याल
रिलेशनशिप को स्ट्रॉग बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे की इच्छाओं का ध्यान रखें। इससे आप दोनों के बीच प्यार और भी बढ़ेगा।
 

5. आपसी सहमति से फैसला लेना
सिचुएशन चाहे कोई भी हो लेकिन यह बहुत जरूरी है कि पति-पत्नी आपसी सहमति से फैसला लें। अक्सर कोई भी काम करने  से पहले पत्नी की सहमति लेना जरूरी नहीं समझते, जोकि रिश्ता टूटने की वजह बन जाता है। इसलिए हमेशा एक-दूसरे से पूछकर ही कोई काम करें।

PunjabKesari

6. कामकाज में बटाएं हाथ
जहां तक संभव हो अपने पार्टनर के साथ घर के काम में हाथ बटाएं। इससे काम भी जल्दी हो जाता है और आपके बीच प्यार भी बढ़ता है। अगर आप रोजाना उनके साथ काम नहीं करवा सकते तो वीकेंड या छुट्टी पर ही काम करवा दें।
 

7. खास मौकों पर गिफ्ट देना
बिजी होने के कारण आप अपनी पत्नी के समय नहीं दे पाते लेकिन किसी खास मौके पर तो उनके लिए कुछ स्पैशल कर सकते हैं। बीच-बीच में छोटी-मोटी बातों के लिए भी गिफ्ट देकर आप अपने पार्टनर का दिल जीत सकते हैं। ज्यादा महंगा न सही उन्हें खुश करने के लिए एक गुलाब ही दे दें। 

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News