25 APRTHURSDAY2024 9:17:33 AM
Nari

डैंड्रफ को जड़ से खत्म कर देगा सिरका!

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 12 Sep, 2018 10:59 AM

सिर में रूसी यानी की डैंड्रफ होना आम बात है। बालों की सफाई न करना, तेल न लगाना या हार्मोन में असंतुलन, ज्यादा पसीना आना या तनाव के कारण बालों में रूसी होने लगती है। इसके होने पर हेयर फॉल, बालों का रूखा-सूखा, खुजली होना जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने और बालों के दुश्मन यानी डैंड्रफ को दूर रखने के लिए यह नुस्खा अपना सकते हैं। इस घरेलू नुस्खे को अपनाने से डैंड्रफ की छुट्टी हो जाएगी। 

 

नुस्खा बनाने का सामान


1. 2 प्याज
2. 2 लहसुन की गांठ
3. एप्पल साइड विनेगर

PunjabKesari

इस तरह बनाकर लगाएं यह नुस्खा

नुस्खा बनाने के लिए सबसे पहले 2 प्याज को छीलकर उसको बारीक काटकर उसमें 2 लहसुन की गांठ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को सूती कपड़े में बांधकर छान लें। फिर पेस्ट से निकले रस में एप्पल साइड विनेगर मिलाएं। 

इस नुस्खे से 5 मिनट तक मसाज करें। फिर इसको एेसे ही बालों में लगा रहने दें। एेसा करने से रूसी की समस्या दूर होने के साथ ही बाल लंबे भी होंगे। 

 

ध्यान रखने योग्य बातें

मिश्रण को स्टोर करने के लिए सिर्फ प्लास्टिक यां कांच की बोलत का इस्तेमाल करें। अगर आप लोहे या तांबे के किसी बर्तन में इसको रखते हैं तो प्याज, लहसुन और एप्पल साइड विनेगर का यह मिश्रण खराब हो जाएगा। 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News