16 APRTUESDAY2024 8:14:48 AM
Nari

बालों की हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स(Pix)

  • Updated: 29 Nov, 2016 02:52 PM
बालों की हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स(Pix)

सर्दियों के मौसम में स्किन केयर के साथ बालों को भी पूरी देखभाल देने की जरूर होती हैं। इस मौसम में बालों में रूसी, ड्राईनेस और बाल डेमेज होने जैसी प्रॉब्लम काफी बढ़ जाती हैं इसलिए बालों को ज्यादा केयर करनी बहुत जरूरी है। अगर आपके बाल भी किसी प्रॉब्लम का शिकार हैं तो आज हम आपको कुछ होममेड टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों की अच्छे से केयर कर सकते हैं। 

1. ड्राई हेयर
PunjabKesari
एक कप दूध में 2 टेबलस्पून शहद मिलाकर बालों पर लगाएं।

2. डैमेज हेयर
PunjabKesari
4 टेबलस्पून एलोवेरा जेल में 2 टेबलस्पून नारियल तेल मिलाकर बालों पर लगाएं।

3. ऑयली हेयर 
PunjabKesari
आधा कप सफेद अंडे में 1 टेबलस्पून नींबू का रस मिलाएं और बालों पर लगाएं।

4. फ्रिजी हेयर
PunjabKesari
1 टेबलस्पून दही में एक चौथाई शहद मिक्स करके बालों में लगाएं।

5. डैंड्रफ हेयर
PunjabKesari
1 टेबलस्पून नारियल के दूध में 1 टेबलस्पून लैवेंडर ऑयल मिक्स करके बालों में लगाएं।

6. डल हेयर (बेजान)
PunjabKesari
2 टेबलस्पून जैतून के तेल में 2 टेबलस्पून शहद मिक्स करके बालों में लगाएं।

7. स्पलिट हेयर (दो मुंहे)
PunjabKesari
1 अंडे में 1 टेबलस्पून शहद और 1 टेबलस्पून जैतुन तेल मिलाकर बालों में लगाएं।

8. हेड लिस हेयर (जुएं)
PunjabKesari
शैम्पू में टी ट्री ऑयल मिक्स करके लगाएं। जुओं से राहत मिलेगी।

9. हेयरफॉल हेयर (झड़ते बाल)
PunjabKesari
एक टेबलस्पून नारियल दूध में लैवेंडर आयल मिक्स करके लगाएं। इन्हें बालों में 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें बाद में ताजे पानी से सिर धो लें।

Related News