23 APRTUESDAY2024 6:56:59 AM
Nari

पेट के कीड़ों को 1 हफ्ते में ही खत्म कर देगा यह घरेलू नुस्खा

  • Updated: 01 Feb, 2018 09:37 AM
पेट के कीड़ों को 1 हफ्ते में ही खत्म कर देगा यह घरेलू नुस्खा

गलत खान-पान के कारण लोगों को पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती है, इन्हीं में से एक है पेट में कीड़ों का होना। पेट में कीड़े की समस्या बच्चों और बड़ों दोनों को ही सकती है। पेट में दर्द, गैस, बदहजमी और खाने की इच्छा मर जाना पेड़ में कीड़े होने के प्रमुख लक्षण है। इसके कारण रोगी को असहनीय पेट दर्द, शरीर का रंग पीला या काला पड़ना, सूजन, बुखार, चक्कर आना और होठों का सफेद होना जैसी प्रॉब्लम का भी सामना करना पड़ता है। गंदगी के कारण भी पेट में कीड़े पैदा हो सकते है। इसके अलावा बाजार से खरीदा अस्वच्छ भोजन का सेवन भी पेट संबंधित कई रोग पैदा करता है। आज हम आपको ऐसा असरदार नुस्खा बताएंगे जिसकी मदद से आप इस समस्या को 2 दिन में ही दूर कर सकते है। तो आइए जानते है पेट के कीड़ों को दूर करने का असरदार घरेलू उपाय।

PunjabKesari

पेट में कीड़ों के कारण
मिट्टी खाने की आदत
ठीक से हाथ को धुले बिना भोजन ग्रहण करना
नाखूनों को न काटना
नाखून चबाने के कारण
बाजार का खुला व दूषित भोजन खाने पर
साफ सफाई का ध्यान न रखना
अधिक मीठे का सेवन

PunjabKesari

पेट में कीड़ों के लक्षण
असहनीय पेट दर्द
आंखे लाल होना
जीभ सफेद होना
वजन कम होना
मुंह से बदबू आना
शरीर में सूजन
जी मचलना और उल्टी
यूरिन में खून का आना
दस्त लगना, गैस और एसिडिटी
एनीमिया और सिरदर्द

पेट में कीड़े का घरेलू उपाय

PunjabKesari
बनाने की विधि:
सबसे पहले कुछ पुदीना के पत्तों को धेकर साफ कर लें। इसके बाद इसमें 1/2 चम्मच नींबू का रस और 5 काली मिर्च मिलाकर पीस लें। अब आप इसमें टेस्ट के अनुसार हल्का नमक या चीनी मिक्स करें। रोजाना 5-6 दिनों तक सुबह-शाम इसका 1 चम्मच खाएं। लगातार नियमित रूप से इसका सेवन पेट के कीड़ों की समस्या को जड़ से खत्म कर देता है।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News