23 APRTUESDAY2024 6:28:23 AM
Nari

कीमोथेरेपी के समय बालों का झड़ना कम करें यह 1 तकनीक

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 23 Oct, 2019 03:04 PM
कीमोथेरेपी के समय बालों का झड़ना कम करें यह 1 तकनीक

कैंसर जैसे गंभीर रोग से जूझ रहे मरीजों को जब कीमोथैरेपी दी जाती है तो इससे उनके बाल झड़ने लगते है। इस पर अंकुश लगाने के लिए टाटा अस्पताल इम्पोर्टेड तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। रिसर्च में पता चला कि तकनीक की मदद से पहले की तुलना में अब मरीजों के बाल कम झड़ रहे हैं। 

बात दें कि टाटा अस्पताल ने बाहर से स्कैल्प कूलिंग तकनीक आई हैं। इस तकनीक में दवाई से बालोंपर होने वाला असर कम होगा। यह तकनीक टाटा अस्पताल द्वारा 2 साल पहले लाई गई थी। स्तन कैंसर से जूझ रही 50 महिलाओं पर इसका ट्रायल किया गया। 

 स्कैल्प कूलिंग सिस्टम, Nari

ट्रायल में देखा गया कि रेडिएशन थैरेपी के बाद मरीज के 56 फीसदी तक बाल बच जाते हैं और 85 प्रतिशत बाल फिर से आ जाते हैं जबकि पहले मरीज के सारे बाल झड़ जाते थे। स्कैल्प कूलिंग तकनीक की मदद से इलाज से पहले व दौरान व काफी बादद मरीजों के सिर के तापमान को काफी ठंडा कर दिया जाता है। जिससे सिर तक रक्त का बहाव कम हो जाता है और बालों की जड़ों को काफी कम क्षति पहुंचती हैं। मरीजों को टोपी पहनाई जाती है जिसमें ट्यूब लगे होते है जो काफी ठंडे होते हैं। डॉक्टरों की मानें तो बाल न होने के कारण कई बार बच्चों का आत्मबल टूट जाता है। इस तकनीक की मदद से अब यह समस्या भी दूर हो जाएगी। 

कीमोथेरेपी, Nari

 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News