19 APRFRIDAY2024 8:51:07 PM
Nari

Festive Vibes: घर में चाहिए पॉजीटिव एनर्जी तो दीवाली से पहले निकाल दें ये चीजें

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 01 Nov, 2018 05:44 PM
Festive Vibes: घर में चाहिए पॉजीटिव एनर्जी तो दीवाली से पहले निकाल दें ये चीजें

दीवाली के त्योहार का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इससे पहले ही लोग घर की साफ-सफाई करनी शुरू कर देते हैं लेकिन घर में बहुत चीजें ऐसी होती हैं जो इस्तेमाल की तो नहीं होती लेकिन इन्हें साफ करने के बाद हम दोबारा संभाल लेते हैं। ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। परिवार में खुशियां लाने और लक्ष्मी मां की अपार कृपा पाने के लिए इन्हें घर से बाहर फैंकना ही सही है।
 

1. टूटा हुआ दर्पण
इससे परिवार के सदस्यों में मानसिक तनाव बना रहता है।  

PunjabKesari
2. टूटा पलंग
पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां बढ़ती है। 

3. खराब घड़ी
परिवार के सदस्यों को कार्य पूर्ण करने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। 
PunjabKesari

4. टूटी तस्वीर
इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता है। 

5. घर का मुख्य दरवाजा 
मुख्य दरवाजे में टूट-फूट अशुभ मानी जाती है। 

6. पुराना सामान
टूटे डिब्बे व खिलौने, बेकार सजावटी सामग्री, फटे कपड़े और टूटी चप्पल आदि घर से बाहर निकाल दें। 

7. पुराने दीये
पूजा के लिए पुराने दीयों का इस्तेमाल न करें। 
PunjabKesari

8. सीढ़ियों के नीचे न रखें कबाड़
वास्तु के अनुसार, इस स्थान पर प्रयोग में न लाई जाने वाली चीजें नहीं रखनी चाहिए। 

9. खंडित मूर्तियां
दुर्भाग्य को दूर करने के लिए दीवाली से पहले खंडित मूर्तियों को घर से बाहर कर दें। 
PunjabKesari

10. पर्स और बैग 
वास्तु के अनुसार गैरजरूरी चीजों को अपने पर्स में कभी भी भूलकर नहीं रखनी चाहिए। 

PunjabKesari



 

Related News