24 APRWEDNESDAY2024 12:27:04 AM
Nari

सर्जरी नहीं, इन 3 असरदार घरेलू तरीकों से दें नाक को परफेक्ट शेप

  • Updated: 22 Feb, 2018 05:20 PM
सर्जरी नहीं, इन 3 असरदार घरेलू तरीकों से दें नाक को परफेक्ट शेप

आजकल हर लड़की खूबसूरत दिखने के लिए कई तरीके इस्तेमाल करती है। कुछ लड़कियां कुछ लड़कियों की सबसे बड़ी परेशानी उनकी मोटी नाक होती है, जोकि चेहरे को चौड़ा दिखाती है। कुछ लड़किया तो नाक को पतली दिखाने के लिए मेकअप या सर्जरी का सहारा लेती है, जिससे कई बार चेहरे की खूबसूरत खराब हो जाती है। इसकी बजाए आप कुछ घरेलू अपना कर अपनी मोटी नाक की परेशानी को बिना किसी साइढ इफेक्ट या नुकसान के पतला दिखा सकती है। आज हम आपको ऐसे असरदार घरेलू तरीके बताएंगे, जोकि आपकी नाक को बिना किसी नुकसान के पतला दिखा देंगे। तो आइए जानते है नाक को परफैक्ट शेप देने के लिए कुछ घरेलू उपाय।
 

नाक को परफैक्ट बनाने के घरेलू तरीके
1. अदरक पाउडर
अदरक की मदद से आप नाक के पास मौजूद एक्सट्रा फैट कम करके इसे पतली दिखा सकती हैं। इसके लिए आप अदरक का पाउडर बनाकर उसे पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे नाक कर लगाकर 15 मिनट बाद इसे धो लें। रोजाना इसे लगाने से कुछ दिनों में ही आपकी नाक को परेफैक्ट शेप मिल जाएगी।

PunjabKesari

2. एप्पल साइडर विनेगर
1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर, टूथपेस्ट और अदरक पाउडर को मिक्स करके पेस्ट बनाए। इसे नाक पर 15 मिनट तक लगाने के बाद ठंडे पानी से साफ करें। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपकी नाक का एक्सट्रा फैट निकल जाएगा।

PunjabKesari

3. एसेंशियल ऑयल्स
सरसों, पेपरमिंट, टी-ट्री या चैदार जैसे एसेंशियल आयल्स को कॉटन में डिप करके नाक पर लगाएं। इसके बाद इसे हल्के हाथ से रगड़ने के बाद 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे साफ कर लें। इन ऑयल्स का इस्तेमाल करने से आपकी नाक कुय समय में ही सुडौल दिखने लगेगी।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News