19 APRFRIDAY2024 4:44:32 AM
Nari

इस थर्मल बाथ में दूर होते है कई रोग, हर साल उमड़ी रहती हैं लोगों की भीड़!

  • Updated: 17 Jun, 2018 02:33 PM
इस थर्मल बाथ में दूर होते है कई रोग, हर साल उमड़ी रहती हैं लोगों की भीड़!

दुनिया में आपको कई लग्जरी रिजॉर्ट मिल जाएंगे, जहां आप अलग-अलग बाथ का नजारा ले सकते हैं लेकिन आज हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप थर्मल बाथ में नहाने के खूब आनंद उठा सकते हैं। 

PunjabKesari
यूरोप के बुडापेस्ट में बना स्जेक्हेनी मेडिशनल थर्मल बाथ ऐसा स्नान ग्रह है जिसके पानी में तरह-तरह के खनिज पदार्थ मिले हैं, जहां बीमारियों से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाथ का लेने आते हैं। कहा जाता है कि इस बाथ मेें नहाने के लिए लोगों की संख्या काफी उमड़ी होती है। उनका माना है कि इस पानी में सल्फेट, कैल्शियम, मैग्नीशियम, बाइ कार्बोनेट, फ्लोराइड और मेटा बोरिक एसिड मिला होता है, जो सालभर गर्म रहता है। अगर इस बाथ में स्नान किया जाए तो हड्डी रोग, चर्म रोग सहित अन्य इलाज आसानी से हो जाता हैं। 

 
Thermal Bath in Budapest

Thermal Bath in Budapest

Posted by Be There on Saturday, June 16, 2018


यहां केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी स्नान करने आती हैं। स्जेक्हेनी थर्मल बाथ को दुनिया और यूरोप का सबसे बड़ा पब्लिक बाथ प्लेस कहा जाता हैं, जिसमें दो स्प्रिंग्स थर्मल से पानी आता है। इस बाथ में नहाने से रिलेक्स मिलता है और एन्जॉय  भी खूब होता हैं। 

Related News