24 APRWEDNESDAY2024 2:58:55 AM
Beauty

कोहनियों का कालापन होंगा दूर, सस्ता अौर असरदार तरीका

  • Updated: 04 Sep, 2016 12:58 PM
कोहनियों का कालापन होंगा दूर, सस्ता अौर असरदार तरीका
कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय : लड़कियां अक्सर अपने चेहरे को खूबसूरत अौर ग्लोइंग बनाने के लिए तरह-तरह की क्रीम अौर घरेलू तरीकें अपनाती रहती है लेकिन चेहरे को खूबसूरत बनाने के चक्कर में वह अपनी कोहनियों के कालेपन की अौर ध्यान ही नहीं देती है लेकिन क्या अापको पता अापकी ये कोहनियां अापकी खूबसूरती पर देग लगा देती है अौर अापको दूसरों के सामने शर्मिंदा कर देती है। अाज हम अापको कोहनियों अौर घुटनों के कालेपन को दूर करने का सबसे अासान तरीका बताएंगे जिसको महीनाभर अपना कर अाप इससे छुटकारा पा सकती है।  घुटनों और कोहनियों का कालापन करें दूर,खर्च करें सिर्फ 2 रुपए
 
 
 
सामग्री
 
नींबू का रस
मलाई 
कॉटन का कपड़ा 
 
 
कालेपन को हटाने का उपाय
 
1. सबसे पहले रात को सोने से पहले अपनी कोहनी अौर घुटनों पर नींबू लेकर अच्छे से रगड़ें। फिर इसे पानी के साथ धों लें।  कोहनी पर रगड़ें ये 5 चीजें, दूर होगा कालापन
2. धोने के बाद अब अपनी ऊंगलियों पर मलाई लेकर अपनी कोहनियों पर अच्छे से मसाज करें। मसाज करने के बाद इसे कपड़े के साथ बांध लें। मतलब कवर कर लें और पूरी रात एेसे ही रखें।
3. इस तरीकें को पूरा महीना अपनाएं अौर फिर देखें अापकी कोहनियां का कालापन कैसे दूर होगा।
 

Related News