20 APRSATURDAY2024 7:20:26 AM
Nari

अनोखी शादी: फूलों की नहीं, दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को पहनाई प्याज की जयमाला

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 16 Dec, 2019 02:08 PM
अनोखी शादी: फूलों की नहीं, दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को पहनाई प्याज की जयमाला

देश में बढ़ते हुए प्याज के दाम न केवल खाने की थाली बल्कि लोगों के जीवन पर भी काफी असर डाल रहे है। आज प्याज को डायमंड के बराबर मना जा रहा है। प्याज के बढ़ते हुए दामों के खिलाफ लोग रोष प्रदर्शन कर रहे है। आज प्याज आम इंसान के लिए इतना कीमती हो चुका है कि अब शादी में शगुन की जगह प्याज ने ले ली है। जी हां, हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के नगवां गांव में शनिवार को एक अनोखी शादी हुई है जिसमें वर-वधु ने दोनों को प्याज से बनी वरमाला पहनाई है।

PunjabKesari,nari

शादी के मौके पर दुल्हा-दुल्हन के एक दूसरे को प्याज की वरमाला पहना कर सात फेरे लिए। इतना ही नहीं, शादी के दौरान पहुंचे मेहमानों ने नए विवाहिता जोड़े को गिफ्ट में प्याज की टोकरी दी। लोगो ने कहा कि इस जोड़े द्वारा प्याज की बढ़ती हुई कीमत के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। दूल्हे विजय कुमार ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण प्याज आम आदमी के लिए खास हो गया है, तो इस खास चीज को गले में पहनकर उन्होंने अपनी शादी को पूरी की है।

PunjabKesari,nari

बता दें इससे पहले यूपी के झांसी में हुई एक शादी में भी लोगों ने पैसे और गिफ्ट की जगह दुल्हा-दुल्हन को प्याज की टोकरी गिफ्ट में दी थी। 

 

PunjabKesari,nari


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News