24 APRWEDNESDAY2024 9:40:54 AM
Nari

बच्चों को सिखाएं ये अच्छी आदतें

  • Updated: 07 Jul, 2017 03:52 PM
बच्चों को सिखाएं ये अच्छी आदतें

अच्छी आदतों का प्रभाव : बच्चों की पहली पाठशाला उनका घर ही होता है। एेसे में छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चे वहीं बाते सीखते हैं जो घर में देखते हैं। एेसे में अगर आप चाहते हैं कि अपका बच्चा अच्छा इंसान बने तो खुद भी कुछ बातों का ध्यान रखें।

 


1. खाने से पहले हाथ धोना
बच्चे बाहर मिट्टी में खेलते हैं। इससे उनके हाथों में कई बैक्टिरिया लग जाते हैं और खाना खाते समय ये बैक्टिरिया पेट में चले जाते हैं। एेसे में उनके बीमार पड़ने का खतरा रहता है। इसलिए बच्चों को सिखाएं की खाना खाने से पहले हाथों को अच्छे से धोएं।

 

2. जल्दी उठना 
सुबह उठने से सेहत अच्छी रहती है। बच्चों को शुरु से ही अगर जल्दी उठने की आदत डालेंगें तो ये आदत हमेशा बनी रहेगी। सुबह की ताजी हवा लेने से दिमाग तेज होता है और पढ़ाई भी अच्छे से कर पाते हैं।

 

3. छींक आने पर
बच्चों को सिखाएं की जब भी छींक या खांसी आए तो रुमाल का इस्तेमाल करें। छींक आने पर साॅरी जरुर कहें।

 

4. गलत भाषा का इस्तेमाल न करें
इस बात को ध्यान रखें कि बच्चों के सामने गलत भाषा में बात न करें। बच्चे बहुत आसानी से गलत भाषा बोलना सीख जाते हैं। 

 

5. बड़ों के बीच में न बोलें
बच्चों को बताएं कि जब बड़े आपस में बात कर रहे हों तो उनके बीच में नहीं बोलना चाहिए।
 

Related News