25 APRTHURSDAY2024 3:34:40 AM
Nari

Tea pot डैकोरेशन से किचन को दें नया रूप

  • Updated: 15 Jun, 2018 11:22 AM
Tea pot डैकोरेशन से किचन को दें नया रूप

चाय पीने का शौंक किसे नहीं होता। हर कोई दिन में एक बार तो चाय की चुस्की ले ही लेता है। घर पर आए मेहमान की खातिरदारी में भी चाय का अहम योगदान है। इसके साथ ही अगर चाय को अच्छे तरीके से परोसा चाय तो इसका स्वाद पहले से भी ज्यादा लाजवाब हो जाता है। चाय सर्व करने के लिए लोग बढ़िया से बढ़िया टी पॉट रखने के शौकिंन होते हैं। 

PunjabKesari

टी पॉट टेबल पर पड़ा हुआ बहुत अच्छा लगता है लेकिन कुछ साल बाद लेटेस्ट टी पॉट भी पुराना लगने लगता है। जिससे कुछ लोग तो इसे बेकार समझ कर फैंक देते हैं लेकिन पुरानी चाय की केतली को अगर लेटेस्ट तरीके से डैकोरेट कर लिया जाए तो इसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। आप पुरानी पड़ी केतली पर अलग-अलग थीम के पेंट करके इसे घर के इंटीरियर में भी बाखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ आप एक या दो गिलास को पेंट करके शोकेस में सजा कर सकते हैं। आइए टीपॉट पेंट के कुछ आइडिया लेकर घर और किचन को सजाएं। 

PunjabKesari

PunjabKesari
 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News