20 APRSATURDAY2024 12:44:16 AM
Nari

हेयर कलर करवाने के बाद इन बातों का रखेंगी ध्यान तो नहीं फेड होंगे बाल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 10 Oct, 2019 01:21 PM
हेयर कलर करवाने के बाद इन बातों का रखेंगी ध्यान तो नहीं फेड होंगे बाल

बालों में कलर करवाना आजकल फैशन बन गया है। हेयर कलर करवाना आसान होता है लेकिन अगर इसकी सही देखभाल न की जाए तो कलर जल्दी हटने लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स देंगे, जिससे आपके बालों का कलर जल्दी लाइट नहीं होगा। चलिए बताते हैं हेयल कलर को लॉन्ग लॉस्टिंग चलाने के कुछ आसान टिप्स।

 

हेयर कलरिंग के बाद न लगाएं शैंपू

बालों को कलर करवाने के करीब 72 घंटे यानी 3 दिन तक शैंपू न करें। अगर 1 या 2 दिन बाल ऑयली या ग्रीजी हो जाएं तो आप ड्राई शैंपू लगाएं।

PunjabKesari

सूरज की किरणों से करें प्रोटेक्टेड

कलर किए बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए। इससे भी बाल जल्दी फेड हो जाते हैं। बाहर जाते समय बालों को छतरी या स्कार्फ से कवर जरूर करें।

फिल्टर पानी का करें इस्तेमाल

जब भी बाल धोएं इस बात का ध्यान रखें कि पानी गर्म ना हो क्योंकि इससे बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचता है। हो सके तो बाल धोने के लिए फिल्टर पानी का इस्तेमाल करें।

हीटिंग मेटीरियल से दूरी

बहुत ज्यादा हीटिंग मेटीरियल यूज करने से बचें। वहीं स्विमिंग करने जा रही हैं तो बालों में नारियल तेल जरूर लगाएं, ताकि कलर को नुकसान न हो।

PunjabKesari

स्पा करवाएं

हेयर कलर करवाने के बाद रेगुलर स्पा जरूर लें। इससे हेयर क्युटिकल में कलर लॉक हो जाता है और लंबे समय तक टिका रहता है। साथ ही यह बालों बालों रूखेपन की समस्या को दूर करता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान...

1. अच्छी क्लाविटी का कलर प्रिवैंट शैंपू इस्तेमाल करें। यह कलर को जल्दी हल्का होने से रोकता है।
2. कभी भी कलर्ड बालों में शैंपू का इस्तेमाल न करें और न ही एंटी डैंड्रफ शैंपू चुनें।
3. कलर किए बालों में कोई भी कंडीशनर न लगाएं, खासकर कैमिकल्स युक्त कंडीशनर।
4. बालों में तेल लगाना जरूरी है लेकिन सिर्फ स्कैल्प में तेल लगाएं। इस एरिया में तेल न लगाएं, जहां कलर किया हो।
5. हेयर मास्क इस्तेमाल करें, ताकि बॉल सॉफ्ट रहें। मगर इस बात का ध्यान रहें कि आप घर का बना मास्क ही इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News