25 APRTHURSDAY2024 10:44:16 PM
Nari

ब्लीच करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो मिलेगा दोगुना निखार

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Nov, 2020 12:20 PM
ब्लीच करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो मिलेगा दोगुना निखार

बेदाग और गोरी स्किन की चाहत तो हर किसी की होती है। अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए महिलाएं ब्लीचिंग का सहारा लेती हैं। यदि चेहरे पर दाग धब्बे हों या फिर चेहरा बेनूर हो तो घबराएं नहीं। ब्लीच से आप अपने चेहरे को ग्लोइंग और बेदाग बनाए रख सकती हैं लेकिन ब्लीच करवाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

क्यों जरूरी है ब्लीचिंग

ब्लीचिंग से फेयरनैस मिलने के अलावा त्वचा को सनटैन से भी छुटकारा मिलता है। त्वचा रोजाना धूप, प्रदूषण का सामना करती है। ऐसे में स्किन पर धूल-मिट्टी के जमने से त्वचा का रंग बदलने लगता है। इसके साथ ही मृत कोशिकाओं का जमाव भी होने लगता है। ब्लीच धूल-मिट्टी के कारण बंद रोमछिद्रों खोलने का काम करती है। इसके साथ ही वह मृत कोशिकाओं को भी हटाती है।

PunjabKesari

ब्लीच करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान
1. फेसवॉश करें

ब्लीचिंग से पहले त्वचा को फेसवॉश से साफ कर लें, ताकि चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी निकल जाए।

PunjabKesari

2. आंखों के पास न लगाएं ब्लीच

ब्लीच क्रीम को आंखों और उनके आस-पास के हिस्सों पर न लगाएं। आंखों के चारों ओर दिखने वाले डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए कभी ब्लीच का सहारा न लें। अगर ब्लीचिंग के बाद फेशियल किया जाए तो बेहतर होगा।

3. प्री ब्लीच क्रीम

प्री ब्लीच क्रीम से चेहरे की मसाज करें। इससे किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम एलर्जी का खतरा कम होगा।

PunjabKesari

4. स्किन पर पैच दिखना

यदि स्किन पर ब्लीचिंग के बाद कहीं-कहीं सफेद पैच दिख रहे हों तो इसका मतलब है कि वहां ब्लीचिंग ज्यादा हो गई है।

5. नहाने के बाद ब्लीच न करें

गर्म से नहाने के बाद ब्लीच न करवाएं। इससे एलर्जी, लालपन और रैशेज की समस्या हो सकती है।

PunjabKesari

6. अच्छी तरह करें मिक्स

ब्लीच मिक्सचर को अच्छी तरह मिक्स करें और इसे तुरंत लगा लें क्योंकि उसे ज्यादा देर तक रखने से उसमें उपस्थित ऑक्सीजन पहले ही निकल जाती है।

7. मुहांसे की समस्या

अगर आपके चेहरे पर मुहांसे, पिंपल्स हैं तो भूलकर भी ब्लीच न करवाएं। इससे एक्ने फैल सकते हैं।

PunjabKesari

8. ब्लीच के बाद करवाएं फेशियल

ब्लीच करवाने के बाद फेशियल जरूर करवाएं। इससे चेहरे पर दोगुणा निखार आएगा।

PunjabKesari

होममेड ब्लीच से निखारे सुंदरता

ब्लीच करने के लिए प्राकृतिक चीजों की मदद लेना बेहतरीन उपाय है क्योंकि इससे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है। संतरे के छिलके में मौजूद साइट्रिक एसिड नेचुरल ब्लीच का काम करते हैं। इसके छिलके को धूप में सूखाकर पाउडर बना लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच दूध, शहद, संतरे और नींबू का रस मिलाकर मिक्स करें। चेहरा धोकर इस पैक को चेहरे और गदर्न पर 10-15 मिनट तक लगाएं और फिर साफ कर लें।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News