20 APRSATURDAY2024 11:17:04 AM
Nari

गर्मी से राहत पाने के लिए बनाकर पिएं स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Apr, 2020 08:57 AM
गर्मी से राहत पाने के लिए बनाकर पिएं स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर कुछ अच्छा और रिफ्रेशिंग सा पीने का दिल करता रहता है। ऐसे में रोज-रोज बाहर की ड्रिंक्स को सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको घर पर ही गर्मी से राहत दिलाने वाली स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक बनाने की रेसिपी के बारे में बताते हैं।

सामग्री:

स्ट्राबेरी - 4
तरबूज - 4 से 5 टुकड़े 
नींबू का रस - 1 टेबलस्पून
पुदीने की पत्तियां - 2 से 3
सोडा - 1 गिलास
काला नमक - 2 टीस्पून
काली मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून
क्रशड आइस - जरुरत अनुसार

PunjabKesari

बनाने की विधि:

1. सबसे पहले एक गिलास में स्ट्राबेरी, तरबूज, पुदीने की पत्तियां और नींबू का रस डालकर उन्हें आपस में अच्छी तरह से मैश कर लीजिए।
2. अब एक सुंदर से कांच के गिलास में मैश हुए मिश्रण को डालकर ऊपर से सोडा मिला लें।
3. लीजिए आपकी स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक बनकर तैयार है, ऊपर से क्रशड आइस डालकर इसे सर्व करें। 

Related News