16 APRTUESDAY2024 5:02:58 PM
Nari

छोटी बालकनी को यूं करें डैकोरेट, नहीं दिखेंगी किसी जन्नत से कम

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 24 Jul, 2018 11:54 AM
छोटी बालकनी को यूं करें डैकोरेट, नहीं दिखेंगी किसी जन्नत से कम

लग्जरी अपार्टमेंट हो या कोई आलिशान बंगला, घर में बनी छोटी या बड़ी बालकनी अहम रोल रखती हैं। ठंडी व ताजी हवा लेनी हो बालकनी काम आती हैं। सुबह की कॉफी और शाम चाय पीने का मजा तो बालकनी में बैठकर ही आता है। 

 

महंगाई के दौर में लग्जरी घर तो हर कोई नहीं खरीद सकता है लेकिन अपना खुद का छोटा सा आशियाना तो हर कोई बनाता हैं लेकिन अक्सर घर में स्पेस की कमी होने के कारण बालकनी भी छोटी सी बनती हैं। ऐसे में आप डैकोरेशन के कुछ यूनिक तरीके अपनाकर अपनी छोटी बालकनी को भी जन्नत जैसा लुक दे सकते हैं और सुबह का चाय का मजा और मानसून में बारिश की बूंदों को निहार सकते हैं। 

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको स्मॉल बालकनी डिजाइन्स के आइडिया बताते है जहां आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर हर मौसम को निहार सकते है और पार्टनर के साथ कुछ मीठे व यादगार पल बिता सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News