25 APRTHURSDAY2024 10:44:26 AM
Nari

कभी न लगाएं इस तरह आईलाइनर, आंखों को होगा नुकसान

  • Updated: 28 Jun, 2018 01:47 PM
कभी न लगाएं इस तरह आईलाइनर, आंखों को होगा नुकसान

Side Effect of Eyeliner : लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करती है। उनमें से एक ब्यूटी प्रॉडक्ट है आईलाइनर। इसे लगाने से छोटी आंखे भी भरी हुई बड़ी और खूबसूरत दिखने लगती है। लेकिन इसे गलत तरीके से आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानिए आईलाइनर लगाने का वह कौन-सा है गलत तरीका है जिससे आंखों को नुकसान पहुंचता है।

गलत तरीके से आईलाइन लगाने से होते हैं ये नुकसान

PunjabKesari
कुछ लड़कियां आईलाइनर लैश लाइन की रेखा के भीतर की तरफ लगाती है, जिससे यह नजर को धुंधला कर सकती है। इसके अलावा आंखों की पलकों के भीतर और बाहर लगाने से भी आंखों की रोशनी कम होने लगती है। इसके अलावा पेंसिल आईलाइनर लगाते वक्त इसके कण आंखों में चले जाते हैं। यह कण आंखों की आंसुओं वाली झिल्ली पर पहुंचते हैं जो झिल्ली को खराब कर देते हैं। दरअसल यह झिल्ली आंखों पर एक पतली परत होती है जो आंखों की रक्षा करती है।

आईलाइनर से आंखों को 5 मिनट होता है इतना नुकसान
आंखों की भीतरी तरफ आईलाइनर लगाने से इसके कण बहुत तेजी से इसकी झिल्ली पर पहुंच जाते हैं। विजन रिसर्चर ने बताया कि आईलाइनर लगाने पर 5 मिनट में ही 15 से 30 प्रतिशत कण आंखों की अश्रु झिल्ली पर पहुंच जाते हैं जो आंखो को नुकसान पहुंचाते हैं। 


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News