20 APRSATURDAY2024 5:32:04 AM
Nari

दीवाली लाइट्स को फैंकने की बजाए इन्हें इन यूनिक तरीकों से करें Reuse

  • Updated: 23 Oct, 2017 03:54 PM
दीवाली लाइट्स को फैंकने की बजाए इन्हें इन यूनिक तरीकों से करें Reuse

दीवाली डैकोरेशन के लिए आप मंहगे से मंहगा सामान इस्तेमाल करते है लेकिन उसके बाद आप इसे स्टोर रूम में रख देते है। जो अगली दीवाली तक खराब हो जाती है। आज हम आपको ऐसे यूनिक आइडियास बताएंगे जिससे आपकी लाइट का रीयूस हो जाएगा। इससे आपके घर को भी डिफरेंट लुक मिल जाएगी और आपकी लाइट्स भी खराब नहीं होगी।
 

1. यादो को करें ताजा
अपनी फोटो को इन लाइट्स से डैकोरेट आप घर को डिफरेट लुक भी दे देंगे और इससे आपकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाएगी।

PunjabKesari

2. टेबल डैकोरेशन
लाइट्स को जार में डालकर टेबल पर डैकोरेट करके उन्हें जला दें। इससे आपका डाइनिंग टेबल भी जगमगाने लग जाएगा।

PunjabKesari

3. बैडरूम डैकोरेशन
दीवाली की लाइट्स को रीयूज करने के लिए आप उससे डिफरेंट बैडरूम डैकोरेशन भी कर सकते है। इन्हें बैड के पीछे या परदों के साथ लगा कर आप इनका इस्तेंमाल कर सकते है।

PunjabKesari

4. मिरर डैकोरेशन
दीवाली लाइट्स को मिरर के चारों तरफ लगा भी आप उसे यूनिक स्टाइल से इस्तेमाल कर सकते है।

PunjabKesari

5. पार्टनर के लिए डैकोरेशन
इन लाइट्स को घर के गार्डन एरिया में डैकोरेट करके पार्टनर के साथ घर पर ही डिनर प्लान करें। इससे आपका पार्टनर भी खुश हो जाएगा और लाइट्स का भी इस्तेमाल हो जाएगा।

PunjabKesari

6. वॉल डैकोरेशन
इन लाइट्स को आप डिफरेंट वॉल डैकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आप इसे सीड़ियों पर डैकोरेट करके भी घर को डिफरेंट लुक दे सकते है।

PunjabKesari

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News