25 APRTHURSDAY2024 1:24:01 PM
Nari

राखी सावंत ने खोली इंडस्ट्री की पोल, बोलीं- स्लिम दिखने के लिए लेते हैं ड्रग्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Sep, 2020 12:54 PM
राखी सावंत ने खोली इंडस्ट्री की पोल, बोलीं- स्लिम दिखने के लिए लेते हैं ड्रग्स

बाॅलीवुड सेलेब्स का ड्रग मामले में नाम आने से एनसीबी काफी सतर्क हो गई है। इस केस में जिसका भी नाम आ रहा है एनसीबी उनपर तुंरत एक्शन ले रही हैं। वहीं अब बाॅलीवुड दो गुटों में बंट गया है। जहां एक तरफ ड्रग्स मामले पर कुछ स्टार्स ने चुप्पी साधी हुई है वहीं कुछ सेलेब्स फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई सामने ला रहे हैं। इसी बीच बाॅलीवुड की ड्रामा क्वीन ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। 

PunjabKesari

'स्लिम दिखने के स्टार्स लेते हैं ड्रग्स'

राखी सावंत ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि वह 15 सालों से इंडस्ट्री के साथ जुड़ी हुई है। राखी सावंत ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में लोग ड्रग्स लेते हैं। कुछ लोग ड्रग्स का इस्तेमाल ग्लैमर पाने के लिए करते हैं तो वहीं कुछ स्लिम दिखने के लिए तो कुछ नशे के तौर पर इसका सेवन करते हैं। लेकिन इंडस्ट्री में ग्लैमर को बरकरार रखने के लिए इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।' 

PunjabKesari

राखी आगे कहती हैं, 'ज्यादातर स्टार्स वीड लेते हैं जिस वजह से उन्हें भूख कम लगती है या यूं कह लो के उन्हें भूख नहीं लगती। लड़कियां खुद को कैमरे के सामने स्लिम दिखाने के लिए इसका सेवन करती हैं। क्योंकि एक्ट्रेसेस को डर होता है कि अगर उनका वजन बढ़ गया तो उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिलेगा।' 

मुझे भी वीड और हैश लेने के लिए कहा गया था: राखी

राखी ने आगे बताया, 'मैं भी कुछ समय पहले अपने बढ़े वजन को लेकर परेशान थी। तब मुझे भी वीड और हैश लेने के लिए कहा गया था। क्योंकि इससे लोग जल्द ही स्लिम हो जाते हैं। मगर मुझे वो सलाह अच्छी नहीं लगी। फिर मैंने अपना वजन कम करने के लिए योग का सहारा लिया। बहुत से इंडस्ट्री में लोग हैं जिन्हें अपने काम के कारण योग करने के लिए समय नहीं मिलता है। इसी वजह से वह शार्टकट तरीका अपनाते हैं और ड्रग्स लेना ही सही समझते हैं जो कि बेहद गलत है।' 

PunjabKesari

पूरे देश में होता है ड्रग्स का इस्तेमाल: राखी 

राखी आगे कहती हैं, 'ड्रग्स का इस्तेमाल सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश में किया जाता है। मैं फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से लोगों को जानती हूं जो ड्रग्स लेते हैं। लेकिन मैं उनका नाम नहीं ले सकती इसका मुझे हक नहीं है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग बाॅलीवुड को ही गटर क्यों बोल रहे हैं जबकि ड्रग्स पूरी दुनिया में है। लेकिन हमेशा बाॅलीवुड को ही निशाना बनाया जाता है।'

Related News