25 APRTHURSDAY2024 8:40:43 AM
Nari

प्रेग्नेंट महिला के लिए जानना जरूरी है ये 7 Pregnancy Tips

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 11 Jan, 2019 07:11 PM
प्रेग्नेंट महिला के लिए जानना जरूरी है ये 7 Pregnancy Tips

प्रेगनेंसी की जानकारी : प्रेग्नेंसी का 9 महीने का समय महिला के लिए बहुत खास होता है। इस दौरान शरीर में आए हार्मोनल बदलाव सेहत के साथ-साथ औरत के स्वभाव और व्यवहार पर भी असर डालते हैं। गर्भावस्था में खुशी, उदासी, गुस्सा, थकावट और कभी जरूरत से ज्यादा एनर्जी का अहसास होता है। हर तरह के अहसास को संभाल कर रखना ही हैल्दी प्रेग्नेंसी है। अच्छी डाइट के साथ-साथ आराम, एक्सरसाइज, योग और डॉक्टरी जांच जैसी छोटी-छोटी चीजें भी इस समय बहुत अहमियत रखती हैं। आपका भी प्रेग्नेसी पीरियड चल रहा है तो कुछ जरूर हैल्दी टिप्स के बारे में जानना बहुत जरूरी है जो आपके बहुत काम आ सकते हैं। 

 

प्रेगनेंसी टिप्स 

नाश्ता करना जरूरी

पूरे दिन की डाइट में सबसे ज्यादा जरूरी नाश्ता करना है। गर्भावस्था में भोजन का खास ख्याल रखा जाता है। अगर इस समय चपाती खाने का मन न  हो तो कैल्शियम और मिनरल्स से भरपूर आहार भी आप अपनी डाइट में शामिल सकती हैं। इसमें कॉर्नफ्लेक्स, ओट्स, दही, फ्रूट जूस, अंकुरित अनाज आदि जैसी चीजें शामिल की जा सकती हैं। जिससे आपको पोषण भी मिलेगा और खाना बनाने का समय भी बच जाएगा। 

 

हैल्दी स्नैक्स को दें अहमियत 

प्रेग्नेंसी में बार-बार भूख लगना आम बात हैं, ऐसे में कुछ भी खाने की बजाए हैल्दी स्नैक्स की तरफ ध्यान दें। इसमें आप फ्रूट सलाद, लो फैट दही, फैट फ्री पनीर, सूप आदि जैसी चीजें खा सकती हैं। 

PunjabKesari, Eat fruits in Pregnancy

प्रीनेटल विटामिन लें

फोलिक एसिड और आयरन की कमी को पूरा करने के लिए प्रीनेटल विटामिन का सेवन करना बहुत जरूरी है। गर्भवती महिला की देखभाल बहुत जरूरी होती है। औरतों के स्वास्थ्य के लिए यह विटामिन बहुत जरूरी है और इससे बच्चे को जन्म के समय होने वाली बीमारियां का खतरा भी बहुत कम हो जाता है। 

 

फाइबर फूड्स का करें सेवन

शरीर में फाइबर की कमी को पूरा करने के लिए फल और सब्जियां जरूर खाएं। इसके लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, सलाद और फल, सूप या जूस जैसी चीजें हर दो घंटे बाद खाती रहें। 

PunjabKesari, Eat Green Vegetables

अल्कोहल और कैफीन से बनाएं दूरी

सिगरेट और शराब का सेवन सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। प्रेग्नेंसी में इस तरह की चीजों से दूरी बनाना बहुत जरूरी है। आप सोडे की बजाय जूस और नेचुरल ड्रिंक्स पी सकती हैं। 

PunjabKesari, Avoid Alcohal

डॉक्टरी सलाह के बिना न लें दवाई

इस पीरियड में सेहत से जुड़ी परेशानी होना आम बात है। इसके लिए अपनी मर्जी से कोई भी दवा लेने की गलती न करें। इससे आपको और बच्चे की सेहत को नुकसान हो सकता है। 

 

फिजिकल एक्टिविटी भी बहुत जरूरी

प्रेग्नेंसी में जितना जरूरी हैल्दी डाइट का सेवन है, उतनी ही जरूरी फिजिकल एक्टिविटी भी है। इसका मतलब हैवी वर्कआउट या ज्यादा वजन उठाना बिल्कुल भी नहीं है लेकिन आप हल्की-फुल्की एक्सरसाइज, योगा, वॉकिंग, स्विमिंग आदी कर सकती हैं। रोजाना दिन में 30 मिनट फिजिकल एक्टिविटी के लिए जरूर निकालें। वर्कआउट के लिए आप एक बार डॉक्टरी सलाह जरूर लें। 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News