19 APRFRIDAY2024 3:45:26 PM
Nari

दुनिया की भीड़ से दूर वीकेंड का है प्लान, तो बेस्‍ट हैं ये 6 टूरिस्‍ट प्लेस

  • Updated: 01 Nov, 2017 06:18 PM
दुनिया की भीड़ से दूर वीकेंड का है प्लान, तो बेस्‍ट हैं ये 6 टूरिस्‍ट प्लेस

सर्दियों के मौसम में हर जगहें बर्फ और धुंध ही देखने को मिलती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहें जहां पर आप सर्दी के मौसम में भी घूमने का भरपूर मजा ले सकते है। वींकेड में भारत की इन जगहों पर आप खुल कर प्रकृति और हरियाली का भरपूर मजा ले सकते है।
 

1. अमरकंटक तीर्थस्थल
ज्यादातर लोग ऐसे मौसम में धार्मिक या तीर्थस्थल घूमना पंसद करते है। ऐसे में मध्यप्रदेश की यह खूबसूरत और प्रकृति के नजारों से भरपूर जगहें आपके लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

2. नेल्लियाम्पथी
अगर आप कहीं हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहें है तो आप केरल के पलक्कड़ में स्थित नेल्लियाम्पथी में घूमने के लिए जा सकते है। यहां के हिल स्टेशन दूसरें हिल स्टेशन से बिल्कुल अलग है।

PunjabKesari

3. लोहाघाट
लोहाघाट में आप खूबसूरत नदियों और पहाड़ो के सुंदर नजारे दख सकते है। इस मौसम में घूमने के लिए यह जगहें बेस्ट है।

PunjabKesari

4. पंचगिनी
यहां पर पूरा साल मौसम सुहावना बना रहता है। यहां पर आप खूबसूरत हरियाली के साथ अपना वीकेंड आराम से गुजार सकते है।

PunjabKesari

5. लक्षद्वीप
सर्दी के मौसम में खूबसूरत समुंद्र, खुला आसमान और प्रकृति का मजा लेने के लिए दक्षिण भारत में स्थित यह आयलैंड सबसे बेस्ट है।

PunjabKesari

6. कुर्ग
अगर सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहें तो आप भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन कुर्ग में अपनी छुट्टीयां आराम से बिता सकते है।

PunjabKesari
फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News