25 APRTHURSDAY2024 1:56:13 AM
Nari

अपनी Little Princess की पार्टीवियर ड्रैस के लिए यहां से लीजिए ढेरों आइडियाज

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 02 Sep, 2018 04:56 PM
अपनी Little Princess की पार्टीवियर ड्रैस के लिए यहां से लीजिए ढेरों आइडियाज

फ्रैंड या सिस्टर की शादी में खूबसूरत दिखने के लिए तो हम आउटफिट सलेक्शन महीनों पहले ही करने लगते हैं लेकिन बच्चों पर ध्यान देना भूल जाते है। बच्चों में फैंसी ड्रैस का कॉम्पटीशन केवल स्कूलों में ही नहीं बल्कि ऐसे खास मौका पर भी देखा जाता हैं। वहीं, दूसरी तरफ शादी में लोगों की नजरें केवल आप पर ही नहीं, आपके बच्चों के स्टाइल पर भी टिकी होगी। इसलिए शादी के फंक्शन में बच्चों के ड्रैसअप पर भी ध्यान देना जरूरी है। पेरेंट्स के लिए यह जानना जरूरी है कि बच्चों ऐसे खास मौकों पर फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन के लिए कैसे तैयार करें,उनके लिए कैसी ड्रैसेज चूज करें।लड़के के लिए कपड़े सलेक्ट करना काफी आसान है लेकिन जब बात प्रिंसेस पर आती है तो उसके लिए ड्रैसेज चूज करते वक्त काफी सोच-विचार करना पड़ता हैं। 

 

PunjabKesari
अगर आप भी अपनी प्रिंसेस के लिए कुछ लेटेस्ट ड्रैसेज की तलाश में है तो आज हम आपको कुछ पार्टीवियर ड्रैसेज दिखाएंगे जो आपकी क्यूटी को रियल प्रिंसेस लुक देगी और शादी में पहुंचे सभी मेहमानों की नजरे अपनी प्रिंसेस पर ही टिकी रहेगी। 

PunjabKesari

Picture credit: ITTYBittyToes

शादी जैसे फंक्शन में बच्चों को स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल कपड़े ही अच्छे लगते है जिसके लिए बैस्ट ऑप्शन फ्रॉक्स हैं। फ्रॉक्स न केवल बच्चे को पूरे फंक्शन में कंफर्टेबल रखेंगी बल्कि प्रिटी लुक भी देगी। याद रखें कि फैंसी फ्रॉक्स के लिए फैब्रिक हमेशा हल्का हो लेकिन डिजाइन यूनिक होना चाहिए। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Picture credit: Loopx

बच्चों की फ्रॉक्स में बो स्टाइल काफी खूबसूरत लगता है तो क्यों न आप भी इसी स्टाइल में अपनी लाडली की ड्रैस चुनें। 

PunjabKesari

Picture credit:Sahil Faujdar Photography

ड्रैस के साथ मैचिंग हेयर एक्सेसरीज से अपनी प्रिंसेस को परफैक्ट पार्टीवियर लुक दें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Picture credit: Romaloud

बच्चों की पार्टीवियर ड्रैसेज में गाउन की डिमांड सबसे ज्यादा है। क्यों न आप अपनी लाडली को डिफरैंट स्टाइल का गाउन पहनाए और उसे रियल प्रिंसेस लुक दें। 

PunjabKesari

Picture Credit: One Fine day

वैसे तो मार्कीट में गाउन की काफी वैरायटी है लेकिन अपनी प्रिंसेस के लिए कुछ यूनिक ट्राई करें। 

PunjabKesari

बटरफ्लाई पैचेज वाले गाउन छोटे बच्चों को काफी सूट करेंगे और खूबसूरत लुक देंगे। 
 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

लॉन्ग टेल वाले गाउन भी इन दिनों खूब ट्रैंड में है जो आपकी क्यूटी को काफी स्टनिंग लुक देंगे। 

PunjabKesari

Picture Credit: Kingdom Boutique

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Picture Credit: One Fine day

अपनी बेटी को ट्रैडीशनल लुक देना चाहती है तो लहंगा-चोली सबसे बैस्ट ऑप्शन हैं।

PunjabKesari

Related News