24 APRWEDNESDAY2024 1:12:57 AM
Nari

मिस यूनिवर्स 2018 में पहली बार ट्रांसजेंडर ने लिया हिस्सा

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 17 Dec, 2018 05:58 PM
मिस यूनिवर्स 2018 में पहली बार ट्रांसजेंडर ने लिया हिस्सा

मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में इस बार फिलीपींस की कैटरिओना इलिसा ग्रे विजयी रहीं। उन्होंने 94 देशों की सुंदरियों की हराकर सफलता हासिल की है। मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता का आयोजन थाइलैंड के बैंकॉक में किया गया था। वहीं, पिछले साल की बात करें तो साल 2017 का यह खिताब दक्षिण अफ्रीका की 'डेमी ले नेल पीटर्स' के नाम था। उन्होंने ने कैटरिओना इलिसा ग्रे को ताज पहनाया। इसके अलावा टॉप 5 फाइनलिस्ट की बात करें तो  राउंड में फिलिपीन्स, साउथ अफ्रीका और वेनिजुएला, पोर्टो रीको और वियतनाम की कन्टेस्टेंट शामिल थीं।  

PunjabKesari, Angela Ponce

पहली बार प्रतियोगिता में ट्रांसजेंडर ने लिया हिस्सा

इस मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की खास बात यह थी कि पहली बार ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने भी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था। यह श्रेय स्पेन की ऐंजेला पॉन्स(Angela Ponce) को जाता है हालांकि वह टॉप 20 तक भी नहीं पहुंच सकी लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उनका खूब समर्थन किया। इस बारे में ऐंजेला पॉन्स का कहना था कि 'मैं यह दिखाना चाहती हूं कि ट्रांसजेंडर महिला कुछ भी बनना चाहती हैं: एक शिक्षक, एक मां, एक डॉक्टर, एक राजनेता और यहां तक कि मिस यूनिवर्स।'

PunjabKesari, Angela Ponce miss universe

 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News