20 APRSATURDAY2024 11:28:53 AM
Nari

इन 5 तरह के दर्द को न करें नजरअंदाज, पड़ सकता है मंहगा

  • Updated: 20 Jan, 2017 03:51 PM
इन 5 तरह के दर्द को न करें नजरअंदाज, पड़ सकता है मंहगा

सेहत: शरीर में दर्द होना, यह बात तो आम सुनने को मिलती है। कई लोग शरीर के दर्द को ज्यादा सीरियस नहीं लेते। वह सोचते है दर्द हो रहा है कुछ देर बाद दर्द अपने आप दूर हो जाएगा। लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द हो रहा हो तो उस समय डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। ऐसे में अगर आप दर्द पर ठीक तरह से ध्यान नहीं देंगे तो ये दर्द आगे जाकर बड़ी परेशानी का कारण भी बन सकता है।

 

1. सिर दर्द 

  सिर फटना, पीठ में दर्द, गर्दन में दर्द या फिर चक्कर आना। इन सब एक कारण है एन्यरिज्म।
  अगर सिर में तेज दर्द हो रहा हो, हाथों पैरों में कमजोरी महसूस हो रही हो या फिर याददाश्त कमजोर हो रही है तो इसका मतलब है कि आपको ब्रेन स्ट्रोक की समस्या है।

2. चेस्ट पेन

 छींकने या खासने पर अगर सीने में तेज से दर्द हो रहा हो, सांस लेने में दर्द हो रहा है या फिर तकलीफ हो रही है तो हो सकता है कि सीने में संक्रमण हो।
 अगर सीने के बायीं ओर फेफड़ों के नीचे पेट के ऊपर दर्द हो रहा है,  सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है तो हो सकती है हार्ट डिजीज।
 छाती में चुभने जैसा दर्द हो रहा हो या जलन महसूस हो रही है तो एसिड प्राब्लम की समस्या हो सकती है। 

3. पेट का दर्द

 अगर खाना खाने के बाद ही पेट में दर्द और जलन होनी शुरू हो जाती है तो हो सकता है अल्सर हो।
 पेट के ऊपरी दाएं भाग में अगर अचानक से दर्द उठता है तो हो सकता है कि आपको पथरी की शिकायत हो।

4. पैरों का दर्द

  पैरों में झनझनाहट, उंगलियों का सुन्न होना या पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना। इन सब का एक ही कारण है वह है साइटिका।
  अगर जोड़ों में चुभने जैसा दर्द उठ रहा है। जोड़ लाल और सूज गए है तो हो सकता है गठिया।

5.  हाथों का दर्द

  उंगलियों और हाथों के जोड़ों में तेज दर्द हो रहा है और छुने से दर्द आपका और भी बढता है तो हो सकता है आपको आर्थराइटिस।
  अगर कलाइयों और अंगूठे के पास तेज दर्द हो रहा है तो और कुछ भी चीज पकड़ते समय आपका दर्द और भी बड़ रहा है तो हो सकता है आपको डे क्वेरवेन्स टेंडनाइटिस।

Related News