20 APRSATURDAY2024 2:25:40 PM
Nari

मेहमानों के लिए 15 मिनट में बनाएं टेस्टी ऑरेंज-पाइनएप्पल स्मूदी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Jan, 2019 01:04 PM
मेहमानों के लिए 15 मिनट में बनाएं टेस्टी ऑरेंज-पाइनएप्पल स्मूदी

घर पर मेहमान आ जाए तो समझ में नहीं झटपट क्या बनाए। परेशान ना हो क्योंकि आप हम आपके लिए लाए हैं ऑरेंज पाइनएप्पल स्मूदी। आप इस ड्रिंक को 15 मिनट में बनाकर ही मेहमानों को पीला सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऑरेंज-पाइनएप्पल स्मूदी बनाने की रेसिपी।

 

सामग्री:

संतरे का रस- 3 कप
केला- 2
आइस क्यूब- 6
अनानास- 1 कप
वनीला प्रोटीन पाउडर- 4 टेबलस्पून
फ्रूट्स- गार्निश के लिए

PunjabKesari, Orange Pineapple Smoothie Recipe Image

स्मूदी बनाने की रेसिपी:

1. स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले केला व अनानास (पाइनएप्पल) को छीलकर धो लें और फिर इसे काटकर साइड पर रख लें।

2. ब्लैंडर में 3 कप संतरे का रस, कटे हुए अनानास व केले, आइस क्यूब और वनीला प्रोटीन पाउडर डालकर अच्छी तरह स्मूद ब्लैंड करें।

3. अब इसे गिलास में डालकर चेरी या किसी भी फ्रूट्स से गानिश करें।

4. लीजिए आपकी स्मूदी बनकर तैयार है। अब आप इसे मेहमानों को सर्व करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News