25 APRTHURSDAY2024 4:19:31 PM
Nari

Ombre शेड्स की दीवारों से बढ़ाएं कमरे को रौनक

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 03 Aug, 2018 01:25 PM
Ombre शेड्स की दीवारों से बढ़ाएं कमरे को रौनक

दीवारों पर किए गए खूबसूरत रंग घर की रौनक को और भी ज्यादा बड़ा देते हैं। जिस तरह से ट्रेंड अपडेट होता है, उसी तरह से कलर का क्रेज भी लोगों में बदलना शुरू हो जाता है। अपने आशियाने को सजाने के लिए एक ही तरह के रंगों को बजाए आजकल लोग डबल शेड या फिर ओंब्रे शेड को ज्यादा पसंद करते हैं। इस तरह के शेड बोरिंग से कमरे को खुशनुमा बना देते हैं। 


सिर्फ बेडरूम ही नहीं आप ड्राइंग रूम में भी वॉल के लिए इस तरह के रंगों का एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा बच्चों के कमरे में भी आप ओंब्रे शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ब्लू,ऑरेंज,पिंक आदि कई तरह के शेड्स बैस्ट रहते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से शेड्स का चुनाव कर सकते हैं। अगर पेंट नहीं भी करवाना चाहते तो इसकी जगह पर ओंब्रे शेड्स के वॉल पेपर भी लगाए जा सकते हैं। जिसे कमरे की एक वॉल पर लगाया जा सकता है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 

 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News