25 APRTHURSDAY2024 3:32:29 PM
Nari

घर पर बनाएं टेस्टी एंड क्रिस्पी Olive Sticks

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Apr, 2020 04:27 PM
घर पर बनाएं टेस्टी एंड क्रिस्पी Olive Sticks

अगर आप भी कुछ चट्पटा और नया खाने का दिल कर रहा है तो आप ऑलिव स्टिक ट्राई कर सकते हैं। यह ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि इसे बनाना भी काफी आसान है। साथ ही यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी...

सामग्रीः

मोजजेरेला चीज़ - 1 कप
ब्लैक ऑलिव - 1 कप (Del Monte)
पनीर टिक्का - 1 कप
हरी शिमला मिर्च - 1 कप
लाल शिमला मिर्च - 1 कप
पीली शिमला मिर्च - 1 कप
चेरी टमाटर - 1 कप
ब्लैक ऑलिव - 1 कप (Del Monte)
एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल - 4 टेबलस्पून
मिक्स हर्ब्स - 1 टेबलस्पून

PunjabKesari

बनाने का तरीका

1. सबसे पहले पनीर क्यूब्स, हरी शिमला मिर्च।, ब्लैक ऑलिव्स, लाल शिमला मिर्च, हरे जैतून और चेरी टमाटर को सीख (Skewer) में डालें
2. एक पैन में एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल गर्म करें और इसमें मिक्स हर्ब्स को फ्राई करें।
3. अब तेल में सीखों को रखकर भूनें।।
4. सीख के ऊपर मोजजेरेला चीज़ डालें
5. आपकी ऑलिव स्टिक सर्व करने के लिए तैयार हैं।

Del Monte

Related News